/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/29/maharashtrabuildingcollapse-77.jpg)
Maharashtra Ulhasnagar building collapse( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
महाराष्ट्र के उल्हासनगर (Maharashtra building collapse) में एक बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार देर रात यहां एक इमारत की स्लैब गिर गई, इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. वहीं अभी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव का कार्य जारी है. इस हादसे पर नगर निगम ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी फायर ब्रिगेड टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है. वहीं बताया जारहा है इस इमारत में करीब 29 फ्लैट्स हैं.
#UPDATE | The death toll in Ulhasnagar building mishap rises to seven, according to Thane Municipal Corporation
— ANI (@ANI) May 28, 2021
जानकारी के मुताबिक, इमारत का एक बड़ा स्लैब पांचवे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया. इमारत का नाम साईं सिद्धी है जो उल्हासनगर के नेहरू चौक पर स्थित है. यह घटना रात साढ़े नौ बजे के करीब की बताई गई है. यह बिल्डिंग पांच फ्लोर की थी.