Maharashtra के ठाणे में कंस्ट्रक्शन वर्क के दौरान धंसी मिट्टी, 2 मजदूरों की मौत

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Maharashtra

Maharashtra news( Photo Credit : ANI)

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. टीम फिलहाल मलबे को हटाने में जुटी है. माना जा रहा है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

Weather: मार्च में पड़ने वाली झुलसाने वाली गर्मी, जानें कहां जाकर रुकेगा तापमान?

जानें कैसे घटी घटना

ठाणे के सीनियर पुलिस ऑफिसर संजय धूमल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने के कारण मलबे में फंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जांच जारी है. ठाने नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ट के चीफ अविनाश सांवत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रात करीब सवा आठ बजे की है. इस हादसे में घायल हुए तीन मजदूरों को हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जिसमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. 

मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा

वहीं, इससे पहले रविवार को मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसा ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा बताया गया था. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की सूचना पर पहुंची आईआरबी की रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू किया. 

Source : News Nation Bureau

maharashtra Maharashtra News Update
      
Advertisment