Maharashtra : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के के ठाणे जिले के मुरबाड तालुका में खस्ताहाल सड़क होने के कारण स्थानीय गर्भवती महिला चित्रा वाघ को स्वास्थ केन्द्र तक पहुंचाने के लिए बांस का उपयोग कर एक डोली बनाई गई,और उसके जरिए चित्रा वाघ को स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी मुताबिक ठाणे जिले के मुरबाड तालुका में धसई ओजीवले के कातकरी वाडी में जाने के लिए कोई अच्छी सड़क या रास्ता नहीं है, इसलिए गर्भवती महिला को प्रसव के लिए बांस का उपयोग कर एक डोली बनाकर गर्भवती महिला को इस डोली में के जाने की तस्वीर और वीडियो सामने आया है.
यह खबर भी पढ़ें- ...वो अपनी दादी और पिताजी के नाम पर वोट बटोरते हैं, इंमरजेंसी पर क्या बोलीं कंगना रनौत
इस तस्वीर में उस वक्त की तस्वीरों को आप साफ देख सकते है, कि कैसे दो लोगों ने बांस को पकड़ा हुआ है. एक शख्स ने आगे की तरफ से बांस को अपने कंधे पर लिया है और पीछे की तरफ से भी एक शख्स ने बांस को अपने कंधे पर लिया है. इस बांस के दोनों अलग अलग छोर पर एक बड़े कपड़े को इस तरह से बांधा गया है कि उसने किसी को रखकर एक जगह से दूसरे जगह के जाया जा सके. और इसी डोली में गर्भवती महिला चित्रा वाघ को भी लोग ले जाते हुए दिख रहे है.
यह खबर भी पढ़ें- NEET Paper Leak: चिंटू और मुकेश को लेकर अस्पताल पहुंची CBI, मेडिकल जांच के बाद होगी पूछताछ
वायरल हुए इस वीडियो के कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जिले में इस तरह से सुविधा का अभाव है. ये बात सामने आ रही है. जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा शूरू हुई तब उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के जाने के लिए एक एंबुलेंस आई थी, लेकिन कातकारी इलाके तक जाने के लिए सड़क ठीक है होने के कारण उस महिला को कुछ दूरी तक बांस के सहारे बने डोली में रखकर लाना पड़ा. जिसके बाद संबंधित महिला की ठीक तरह से डिलीवरी होने की खबर है. लेकिन इस घटना से एक बात साफ हो गई है कि आज भी आदिवासी इलाकों में विकास ...जिसका जिक्र राजनीतिक गलियारों में जुड़े हर नेता या समाजसेवी करते है,वही विकास इन तक आज भी नहीं पहुंच सकी है.
Source : News Nation Bureau