/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/23/firemumbai-16.jpg)
मुंबई के कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग( Photo Credit : (फोटो-ANI))
दक्षिण मुंबई से के कालबादेवी इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. शनिवार सुबह तड़के यहां स्थित एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस हादसे में लाखों के माल का नुकसान हो सकता है.
Maharashtra: A level-2 fire breaks out in a cloth godown in Kalbadevi Area of South Mumbai. Fire tenders rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/H7vDSC9IP0
— ANI (@ANI) 23 November 2019
बता दें कि अभी हाल ही में राजधानी दिल्ली के आईटीओ पर स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस में आग लगने की घटना सामने आई थी. ये आग सेल्स टैक्स ऑफिस के 13वीं मंजिल पर लगी थी. हालांकि इसमें किसी भी तरह की हानि नहीं हुई थी.