logo-image

शिंदे कैंप में दो तिहाई MLA, उद्धव कैंप डिप्टी स्पीकर की चौखट पर, एकनाथ ने दी घुड़की

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने विधिमंडल बैठक में गैरहाजिर होने के चलते शिवसेना के 12 विधायको की विधायक पद रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी को चिट्ठी भी लिखी है

Updated on: 23 Jun 2022, 11:38 PM

News Delhi :

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट ( Maharashtra Political Crisis ) के बीच शिवसेना ने विधिमंडल बैठक में गैरहाजिर होने के चलते शिवसेना के 12 विधायको की विधायक पद रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी को चिट्ठी भी लिखी है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि हमने डिप्टी स्पीकर (महाराष्ट्र विधानसभा) के समक्ष याचिका दायर की है और मांग की है कि 12 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.  शिवसेना सांसद ने आगे कहा कि बैठक से पहले नोटिस जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि अगर आप बैठक में शामिल नहीं हुए तो संविधान के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुछ नहीं आए और कुछ ने बेवजह कारण बताए. यह अलग बात है कि एकनाथ शिंदे ने ट्वीट के जरिये पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कानून हम भी जानते हैं. व्हिप विधानसभा कार्रवाई के लिए होता है. बैठकों के लिए नहीं. 

वहीं, सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दादाजी भुसे, विधायक संजय राठौड़ और एमएलसी रवींद्र फाटक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद हैं।  शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि "बातचीत के लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं..चर्चा ही आगे बढ़ा सकती है।" इससे पहले राउत ने कहा था कि ये बात आप हमारे सामने आकर भी कह सकते हैं। इससे शिवसेना न झुकने वाली है न डरने वाली है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 20-25 विधायक हमारे साथ आएंगे, विधायकों से हमारी बात जारी है। उन लोगों ने बहुत बड़ी गलती की है। उन लोगों की सदस्यता ख़तरे में है। अगर वो चाहते हैं कि महा विकास अघाड़ी से मुझे बाहर जाना है तो ये बहाना है...


शिवसेना ने इन 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है—

  1. एकनाथ शिंदे (कैबिनेट मंत्री) - कोपरी पचपाखड़ी, ठाणे
  2. तानाजी सावंत - परंदा, उस्मानाबाद
  3. प्रकाश सुर्वे - मगाथाने, मुंबई
  4. बालाजी किनिकर - अंबरनाथ, ठाणे
  5. अनिल बाबर - खानापुर, सतारा
  6. लता सोनवणे - चोपड़ा, जलगाँव
  7. यामिनी जाधव - भायखला, मुंबई
  8. संजय शिरसत - औरंगाबाद पश्चिम, औरंगाबाद
  9. भरत गोगावले - महाड़, रायगढ़ी
  10. संदीपन भुमारे - (कैबिनेट मंत्री) - पैठण, औरंगाबाद
  11. अब्दुल सत्तार - (राज्य मंत्री) - सिल्लोड, औरंगाबाद
  12. महेश शिंदे - कोरेगांव, सतारा