/newsnation/media/media_files/2025/08/19/maharasthra-satara-woman-traffic-video-2025-08-19-12-16-35.jpg)
महाराष्ट्र के सतारा शहर से एक बेहद चौंकाने वाली और डरावनी घटना सामने आई है. दरअसल ड्यूटी पर तैनात एक महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को नशे में धुत्त ऑटो ड्राइवर ने बुरी तरह घायल कर दिया. अपनी ड्यूटी के चलते महिला कॉन्सटेबल ने इस ऑटो ड्राइवर को जांच के लिए रोका था. यह घटना ना केवल पुलिस के लिए बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक चेतावनी है कि नशे में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है. इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
400 फुट तक घसीटी गई महिला पुलिसकर्मी
घटना उस समय हुई जब कॉन्स्टेबल भाग्यश्री जाधव ने एक संदिग्ध तरीके से चल रहे ऑटो को रोकने की कोशिश की. ऑटो चालक की पहचान देवराज काले के रूप में हुई है. देवराज नशे में धुत था और पुलिस से बचने के लिए उसने रफ्तार तेज कर दी. वह इतनी तेजी से भागा कि कॉन्स्टेबल भाग्यश्री ऑटो में फंस गईं और उन्हें लगभग 400 फुट तक सड़क पर घसीटा गया. इस भयावह हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें और वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं, जो घटना की गंभीरता को साफ दिखाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे ड्राइवर ऑटो को तेज रफ्तार में भगाता है और महिला पुलिसकर्मी उसमें फंसकर दूर तक घिसटती चली जाती हैं.
WARNING : DISTURBING VISUALS
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) August 19, 2025
Maharashtra: A drunk auto rickshaw driver dragged a woman cop in Maharashtra's Satara for almost 200 metres.#Maharashtrapic.twitter.com/2LIEon6TbJ
स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी
हालांकि घटना के वक्त मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बहादुरी का परिचय दिया. कुछ लोगों ने ऑटो का पीछा किया, उसे रोका और घायल पुलिसकर्मी को छुड़ाया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई भी की. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देवराज काले को गिरफ्तार किया और उस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बहरहाल यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि नशे में वाहन चलाना कितना जानलेवा हो सकता है. ऐसे ड्राइवर सिर्फ खुद के लिए नहीं, बल्कि राहगीरों और पुलिसकर्मियों के लिए भी खतरा बन जाते हैं.
यह भी पढ़ें - Viral Video : रील के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आया युवक, दिल दहला देगा ये वीडियो