मौसम विभाग ने पुणे में जारी किया रेड अलर्ट, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज पुणे में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसकी वजह से पुणे के मशहूर पर्यटन स्थल खडकवासला डैम पर धारा 144 लागू कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Maharashtra Rains

Maharashtra Rains ( Photo Credit : File Pic)

मौसम विभाग ने आज पुणे में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसकी वजह से पुणे के मशहूर पर्यटन स्थल खडकवासला डैम पर धारा 144 लागू कर दिया है. खराब मौसम के चलते डैम के आसपास और ब्रिज पर रुकना सेल्फी लेना जानलेवा हो सकता है. पिछले 3 दिन याने 11 जुलाई से 14 जुलाई तक पुणे में बारिश के चलते यह रेड अलर्ट जारी किया है. बीती रात बारिश ने थोड़ा ब्रेक लिया था, लेकिन अब सुबह से बारिश फिर से शुरू हो गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पुणे का खडकवासला डैम 100% भर चुका है. खडकवासला डैम ओवरफ्लो होने की वजह से डैम के सभी दरवाजे खोल दिए हैं. जिसकी वजह से पानी तेजी से बह रहा है. इस डैम से पहले दिन 13 हजार दूसरे दिन 11 हजार और आज तीसरे दिन 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डैम पूरी तरह से भरने की वजह से पुणे का सालभर पीने के पानी की मुश्किल अब हल हो गई है.

Advertisment

मुठा नदी पर बना खडकवासला डैम पर पानी ओवरफ्लो बह रहा है यह नजारा जितना खूबसूरत है उतना ही जानलेवा भी है. सावधानी के तौर पर डैम के ब्रिज पर पुलिस भी तैनात की गई है. महाराष्ट्र के पालघर में पिछले 24 घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसी बीच मुम्बई अहमदाबाद हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है। तेज़ बारिश के कारण पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा कटकर हाईवे पर आने से मुम्बई अहमदाबाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। वहीं,  गुजरात के कई इलाकों में इन दिनों बारिश की वजह से तबाही का मंजर दिख रहा है. आलम यह है कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर से लेकर गांव हर जगह बाढ़ जैसे हालात दिखाई पड़ते हैं. अगर बाढ़ की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो अब तक पूरे राज्य में 83 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Source : Jyotsna Gangane

pune rains imd Heavy rains in Mumbai rain in Maharashtra मौसम अपटेड maharashtra rains मौसम समाचार दिल्ली मौसम समाचार मौसम का मिजाज मौसम की ताजा जानकारी Heavy Rain in Mumbai Heavy Rain in Maharashtra mumbai rains today Mumbai Rains
      
Advertisment