रायगढ़ हादसे में दो की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक हादसा हो गया है. यहां एक पांच मंजिला इमारत के गिरने की खबर है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक हादसा हो गया है. यहां एक पांच मंजिला इमारत के गिरने की खबर है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
protest  1

रायगढ़ हादसे में दो की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक हादसा हो गया है. यहां एक पांच मंजिला इमारत के गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 लोग मलबे में दबे हुए हैं. लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. पुणे से एनडीआरएफ की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 41 फ्लैट थे जिनमें 80 लोग रहते थे. 60 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Advertisment

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा, 'रायगढ़ में हुए हादसे से दुखी हूं. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. स्थानीय अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं. वह हर तरीके से वहां लोगों की मदद कर रहे हैं.' जानकारी के मुताबिक म्हाड की ये इमारत 10 साल पहले बनी थी. इसमें डिजाइन और खराब मटेरियल को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Raigad Building collapses 5 floor building collapse PM modi maharshtra
Advertisment