logo-image

CoronaVirus Updates: पुणे में आज से Night Curfew, कड़े नियम लागू

कोरोनावायरस (Coronavirus)  मामलों में भारी वृद्धि से चिंतित, पुणे प्रशासन ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है, जिसके तहत एक सप्ताह के लिए शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाना जाएगा.

Updated on: 02 Apr 2021, 05:55 PM

पुणे :

कोरोनावायरस (Coronavirus)  मामलों में भारी वृद्धि से चिंतित, पुणे प्रशासन ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है, जिसके तहत एक सप्ताह के लिए शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाना जाएगा. शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. अगले सात दिनों तक सभी होटल, रेस्तरां और मॉल बंद रहेंगे, हालांकि घरेलू सामान की होम डिलीवरी की अनुमति होगी. प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.

बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिर 249 लोगों की मौत हुई और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28 लाख को पार कर गया. राज्य में 43,183 नए मामले दर्ज किए गए, जो 28 मार्च को दर्ज 41,404 के पिछले उच्चतम संख्या को पार करते हुए भारत में सबसे अधिक, 28,56,163 तक पहुंच गए.

और पढ़ें: सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान- दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, लॉकडाउन का...

तालाबंदी की आशंका के बीच, 249 ताजा मामले आए. राज्य में कुल 54,898 मौतें हो चुकी हैं. इसके साथ ही, राज्य में ठीक होने की दर घटकर 85.02 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्युदर घटकर 1.92 प्रतिशत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 356,243 से बढ़कर 366,533 हो गई. मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर औरंगाबाद, लातूर, अकोला और कोल्हापुर हलकों में मौतों और संक्रमण के आंकड़ों के कारण चिंता बनी हुई है.

 देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई ने अब तक का सबसे अधिक 8,646 संक्रमण दर्ज किया है, कुल आंकड़ा 423,419 तक पहुंच गया और कुल 11,708 मौतें हुईं. राज्य की राजधानी में बढ़ते मामलों के कारण, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने 650 इमारतों को सील कर दिया है.

गौरतलब है कि देश में कोविड को लेकर स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही है. केवल 24 घंटों में 81,466 नए मामले सामने आए हैं जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है. इसके साथ ही शुक्रवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,03,131 हो गई है. देश में लगातार 3 हफ्तों से मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में रोजाना नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.