महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. दरअसल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तरफ अब तक पेंच सुलझता नहीं दिख रहा है. जिसके बाद आखिरकार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी. ऐसे में अब अगले 6 महीनों के लिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट आज यानी बुधवार को शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करेगा. दरअसल शिवसेना को बहुमत साबित करने के लिए और वक्त न देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची गई थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि जब बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए 48 घंटे दिए गए तो शिवसेना को केवल 24 घंटे क्यों दिए गए?
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो