logo-image

रद्द नहीं हुई कांग्रेस-NCP की मीटिंग, मुंबई के होटल में चल रही बैठक

शिवसेना को बहुमत साबित करने के लिए और वक्त न देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची गई थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि जब बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए 48 घंटे दिए गए तो शिवसेना को केवल 24 घंटे क्यों दिए गए?

Updated on: 13 Nov 2019, 11:48 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. दरअसल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तरफ अब तक पेंच सुलझता नहीं दिख रहा है. जिसके बाद आखिरकार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी. ऐसे में अब अगले 6 महीनों के लिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट आज यानी बुधवार को शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करेगा. दरअसल शिवसेना को बहुमत साबित करने के लिए और वक्त न देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची गई थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि जब बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए 48 घंटे दिए गए तो शिवसेना को केवल 24 घंटे क्यों दिए गए?

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

एनसीपी नेता जितेंद्र अवध ने कहा कि कुछ बातों को गोपनीय रखा जाता है. इसलिए मीडिया से अजीत पवार ने कहा, एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई. बैठक चल रही है और अजीत पवार बैठक में मौजूद हैं. कांग्रेस-एनसीपी के बीच सब ठीक है.



calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, चर्चा सही रास्ते पर शुरू है

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर कांग्रेस नेताओं के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक खत्म. करीब 1 घंटे तक चली बैठक

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता उद्धव ठाकरे के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के बारे में चर्चा करेंगे

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुंबई के बांद्रा कुर्ला परिसर में होटल ट्राइडेंट में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में एमपीसीसी के प्रमुख बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मणिकराव ठाकरे शामिल हैं.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र बीजेपी ने गुरुवार को अहम बैठक  बुलाई  है. इस बैठक में सभी विधायक होंगे शामिल

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

संजय राउत से मिले कांग्रेस के नेता, कुछ देर में डिस्चार्ज हो सकते हैं राउत

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

अजित पवार ने बताया कि एनसीपी नेता जयंत पाटिल बुधवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को बुलाएंगे और वो तारीख तय करेंगे जब कांग्रेस औऱ एनसीपी शिवसेना को लेकर चर्चा करेंगे



calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

शिवसेना को समर्थन देने पर एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा, हम  कांग्रेस से चर्चा करने के बाद ही इस पर कोई फैसला ले सकते हैं. शिवसेना का घोषणापत्र एनसीपी-कांग्रेस से अलग था जबकि कांग्रेस और एनसीपी का एक था इसलिए हमारी आपसी समझ कांग्रेस के साथ पहले है. ऐसे में कांग्रेस से चर्चा के बाद ही हम शिवसेना के साथ कोई चर्चा कर पाएंगे



calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति शासन को आज सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं देगी शिवसेना


 

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोरात और सीनियर नेता माणिकराव ठाकरे आज सुबह 11.30 बजे लीलावती अस्पताल में संजय राउत से मिलेंगे

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

वकील का कहना है कि राष्ट्रपति शासन को चुनौती देने वाली नई याचिका भी कब दायर करेंगे, ये अभी तय नहीं है

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

शिवसेना के वकील सुनील फर्नाडीस ने साफ किया है कि साढ़े दस बजे शिवसेना मेंशनिग नहीं करेगी

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

मंगलवार को शिवसेना ने सरकार बनाने की संभावना जुटाने के लिए  राज्यपाल द्वारा तीन दिन की मोहलत न दिये जाने के फैसले को SC में चुनौती दी थी. लेकिन बाद में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की ख़बर आई. रास्ट्रपति शासन के खिलाफ अर्जी अभी तक तैयार नहीं हुई है. ऐसे में इस बात की संभावना नहीं है कि शिवसेना कल दायर  अपनी अर्जी पर  कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग करेगी

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

बुधवार को साढ़े 10 बजे YB Chavan सेंटर पर एनसीपी के विधायकों की मीटिंग है. भले ही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है पर एनसीपी विधायकों को अपने अपने इलाके में किन किन कामों पर ध्यान देना चाहिए और वे काम प्रशासन से मिलकर कैसे करवाएं जाय, इस बात पर चर्चा होनी है.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद अहमद पटेल आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मंगलवार रात उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों की ये बैठक 45 मिनट चली जिसके बाद अहमद पटेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए 

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

वहीं जयपुर में रह रहे महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 विधायक भी आज वापसी करेंगे. होर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए इन विधायकों को पिछले 5 दिनों से जयपुर में रखा गया था. 

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

शिवसेना को और वक्त न दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी जिसपर आज सुनवाई होगी