महाराष्ट्र: वाहन की टक्कर से गर्भवती मादा तेंदुए की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भायंदर टाउनशिप के कश्मीरा क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गर्भवती मादा तेंदुए की मौत हो गई. अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भायंदर टाउनशिप के कश्मीरा क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गर्भवती मादा तेंदुए की मौत हो गई. अधिकारी ने यह जानकारी दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Accident

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भायंदर टाउनशिप के कश्मीरा क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गर्भवती मादा तेंदुए की मौत हो गई. अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार आधी रात के बाद मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुई. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) के मुख्य वन संरक्षक जी मल्लिकार्जुन ने कहा, ‘‘शनिवार देर रात मादा तेंदुआ राजमार्ग पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी. उसे कर्मचारियों द्वारा एसजीएनपी बचाव केंद्र लाया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, घायल मादा तेंदुआ की देर रात करीब दो बजकर 15 मिनट पर इलाज के दौरान मौत हो गई. पशु चिकित्सकों द्वारा रविवार दोपहर उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. तेंदुए की कई हड्डियां टूट गई थी और मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा था.’’ अधिकारी ने बताया कि मादा तेंदुआ गर्भवती थी.

Source : Bhasha

maharashtra Accident Leopard
Advertisment