केंद्र सरकार के बजट को लेकर ये क्या कह गए संजय राउत, सियासी हलचल तेज

मोदी सरकार के बजट पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. निर्मला सीतारमण 2024-25 का बजट पेश करने वाली हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Budget 2024 Maharashtra

संजय राउत बजट 2024( Photo Credit : News Nation )

Sanjay Raut on Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार यानी आज सदन में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश कर रही हैं, जिससे वे एक नया इतिहास रचने वाली हैं. इसके साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी मोरारजी देसाई के पास है. वहीं बजट पेश करने के बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, ''यह बजट एनडीए सरकार का पहला बजट है, मोदी सरकार का पहला नहीं. हम देखना चाहते हैं कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कितना प्रभाव डालेंगे. अगर बजट अच्छा होगा, तो हम स्वागत करेंगे. इस देश में बेरोजगारी, महंगाई और जीएसटी जैसी समस्याएं हैं.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा

निर्मला सीतारमण की उपलब्धियां

आपको बता दें कि सीतारमण अगले महीने 65 वर्ष की हो जाएंगी और उन्हें 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री नियुक्त किया गया था. तब से लेकर अब तक, उन्होंने कुल छह बजट पेश किए हैं, जिसमें इस साल फरवरी में प्रस्तुत किया गया अंतरिम बजट भी शामिल है.

मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड

बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट होगा, जिससे वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.

स्वतंत्र भारत में बजट: महत्वपूर्ण तथ्य

इसके अलावा आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर. के. शनमुखम चेट्टी द्वारा पेश किया गया था. मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाद में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में कुल 10 बजट पेश किए. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने नौ बार बजट पेश किया, जबकि प्रणब मुखर्जी ने आठ बजट प्रस्तुत किए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 से 1995 के बीच लगातार पांच बार बजट पेश किया, जब वे पी. वी. नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री थे.

सबसे लंबा बजट भाषण

वहीं आपको बताते चले कि अब तक सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम है. उन्होंने 1 फरवरी, 2020 को दो घंटे 40 मिनट का भाषण दिया था. बहरहाल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सातवां बजट उनके कार्यकाल का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बजट में क्या नए प्रावधान और नीतियां लाई जाएंगी, खासकर जब देश बेरोजगारी, महंगाई और जीएसटी जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार के बजट को लेकर ये क्या कह गए संजय राउत
  • जानें अब तक के निर्मला सीतारमण की उपलब्धियां
  • बजट में अब तक मोरारजी देसाई ने बनाया था रिकॉर्ड

Source : News Nation Bureau

budget-2024 Maharashtr maharashtra politics news latest maharashtra politics latest Budget 2024 news maharashtra politics today Budget 2024 expactaions India Budget 2024 maharashtra politics news budget 2024 expectations maharashtra politics news in hindi
      
Advertisment