/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/10/shivsena-74.jpg)
Shiv Sena( Photo Credit : फाइल पिक)
Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच आज यानि सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट ( Uddhav Thackeray faction ) को मशाल वाला चिन्ह अलॉट कर दिया है, जबकि उनकी पार्टी का नाम अब शिवसेना की जगह शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे हो गया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से तीन विकल्पों की मांग की है, जिनके आधार पर उनको कोई चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना
नाम आवंटित कर दिया गया है.
EC writes to Shinde faction & Thackeray faction; allots the name 'Balasahebanchi ShivSena' to Shinde faction &'ShivSena (Uddhav Balasaheb Thackeray) to Thackeray faction, declines to allot 'Trishul', 'Rising Sun' & 'Gada' as symbols as they are "not in the list of free symbols" pic.twitter.com/1oz0YMSYQk
— ANI (@ANI) October 10, 2022
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को त्रिशूल और गदा धार्मिक कारणों से और उगता सूरज किसी अन्य पार्टी का निशान होने के चलते ये तीन चिन्ह नहीं दिए हैं. चुनाव आयोग की ओर से नया नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता भाष्कर जाधव ने कहा कि हम इसको एक बड़ी जीत के तौर पर देख रहे हैं और हम काफी खुश हैं. राज्य सभा से एमपी संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले सियासी दल के लिए नया चुनावी निशान निकट भविष्य में क्रांति ला सकता है.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau