महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे गुट को मिला मशाल चुनाव चिह्न, EC ने लगाई मुहर

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच आज यानि सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट ( Uddhav Thackeray faction ) को मशाल वाला चिन्ह अलॉट कर दिया है

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच आज यानि सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट ( Uddhav Thackeray faction ) को मशाल वाला चिन्ह अलॉट कर दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Shivsena

Shiv Sena( Photo Credit : फाइल पिक)

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चल रहे घमासान के बीच आज यानि सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट ( Uddhav Thackeray faction ) को मशाल वाला चिन्ह अलॉट कर दिया है, जबकि उनकी पार्टी का नाम अब शिवसेना की जगह शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे हो गया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से तीन विकल्पों की मांग की है, जिनके आधार पर उनको कोई चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना 
नाम आवंटित कर दिया गया है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को त्रिशूल और गदा धार्मिक कारणों से और उगता सूरज किसी अन्य पार्टी का निशान होने के चलते ये तीन चिन्ह नहीं दिए हैं. चुनाव आयोग की ओर से नया नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता भाष्कर जाधव ने कहा कि हम इसको एक बड़ी जीत के तौर पर देख रहे हैं और हम काफी खुश हैं. राज्य सभा से एमपी संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले सियासी दल के लिए  नया चुनावी निशान निकट भविष्य में क्रांति ला सकता है. 

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Maharashtra Politics maharashtra politics today maharashtra politics latest maharashtra politics news latest maharashtra politics crisis maharashtra politics news in hindi maharashtra politics news
      
Advertisment