Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान न होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पवार ने कहा कि पीएम मोदी एक तरफ देशभर में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की बात करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान न होना विरोधाभास को दर्शाता है.
'लाल किले से की गई घोषणा और हकीकत में अंतर'
आपको बता दें कि शरद पवार ने प्रधानमंत्री के लाल किले से दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का विचार रखा. लेकिन, इसके कुछ ही घंटों बाद चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी, जबकि झारखंड और महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया. यह सरकार की नीतियों में विरोधाभास को दिखाता है.''
वहीं शरद पवार का यह बयान उस समय आया है जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं. एनसीपी प्रमुख का मानना है कि जब सरकार एक साथ चुनाव कराने का दावा करती है, तो महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान न होना समझ से परे है.
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर पवार की चुनौती
इसके अलावा आपको बता दें कि शरद पवार ने नरेंद्र मोदी के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार अगर चार राज्यों में समय पर चुनाव कराने में सक्षम नहीं है, तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का विचार व्यावहारिक नहीं है. पवार ने कहा कि देश को इस समय शांति और स्थिरता की जरूरत है, न कि ऐसी योजनाओं की जो केवल राजनीतिक प्रचार का हिस्सा हों.
नागपुर दौरे में शरद पवार ने की रणनीतिक चर्चा
साथ ही आपको बता दें कि शरद पवार शनिवार को नागपुर जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक चर्चा की. शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने और जनता के बीच सक्रिय रहने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. एनसीपी (एसपी) प्रमुख का यह दौरा आगामी चुनावों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. पवार ने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुट जाने का संदेश दिया और कहा कि पार्टी को जनता के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाना होगा.