Maharashtra: अब शरद पवार भी BJP का थामेंगे हाथ! अजीत पवार से मुलाकात के बाद इन ऑफर्स पर नजर

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में फिर बढ़ी सियासी हलचल, चाचा शरद पवार को मनाने में जुटे भतीजे अजित पवार ने दिए अब बीजेपी के दो बड़े ऑफर

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Sharad Pawar May Join BJP

Sharad Pawar May Join BJP ( Photo Credit : File)

Maharashtra: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की हलचले तेज हो रही हैं. कई दलों ने अभियान तो कई दलों ने नेताओं की जॉइनिंग का दौर शुरू कर दिया है. मकसद एक ही है अपनी ताकत में इजाफा करना. ताजा खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है. दरअसल जब से एनसीपी के दिग्गज नेता अजीत पवार भारतीय जनता पार्टी के साथ गए हैं तब से ही प्रदेश की सियासत में उठा पटक का दौर चल रहा है. अजीत पवार ने एनडी को अपना साथ देकर एक बार उपमुख्यमंत्री की कुर्सी को कब्जा लिया तो वहीं अब उनके चाचा और एनसीपी सुप्रीमो के बीजेपी के साथ होने की अटकलें तेज हो गई हैं. 

Advertisment

ऐसे कयास तब से लगाए जा रहे हैं जब से अजीत पवार और शरद पवार के बीच पुणे में एक खास मुलाकात हुई है. इस मीटिंग के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या शरद पवार भी बीजेपी के साथ जाएंगे. माना जा रहा है कि ये काम मिशन 2024 से पहले ही हो जाएगा. हालांकि इसको लेकर शरद पवार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

अजित ने शद पवार को दिए बीजेपी के 2 बड़े ऑफर
दरअसल अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने के बाद शरद पवार ने अपने जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया था. इसके बाद बीजेपी ने एक और दांव चला है. इस दांव का जरिया एक बार भतीजा बना है. यानी अजित पवार के जरिए बीजेपी ने चाचा शरद पवार को फांसने की तैयारी की है और दो बड़े ऑफर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - 

कारोबारी के घर मिले चाचा-भतीजा
अजित पवार और शरद पवार की पुणे स्थित एक कारोबारी अतुल चोरडिया के घर पर अहम बैठक हुई है. इसी बैठक में अजित पवार ने बीजेपी की ओर से दो बड़े ऑफर शरद पवार को दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - Opposition Meeting: मुंबई में इस दिन होगी I.N.D.I.A की तीसरी बैठक, एजेंडा भी तय

ये हैं BJP के 2 ऑफर
भारतीय जनता पार्टी जानती है कि महाराष्ट्र में अपना दखल बढ़ाना है तो ये रास्ता शरद पवार के कंधों पर ही तय किया जा सकता है. लिहाजा पार्टी हर हल में चाहती है कि शरद पवार उनका साथ दें या समर्थन में आ जाएं. इसके चलते बीजेपी ने शरद पवार को जो ऑफर दिया है उसके तहत उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री बनाए जाने के वादे के साथ ही नीती आयोग का चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया है. 

शरद पवार ने दिया रिएक्शन
बीजेपी के साथ जाने को लेकर शरद पवार लगातार अपना बयान देते रहे हैं. पुणे में हुई मीटिंग को लेकर भी शरद पवार का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि बतौर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रमुख के तौर पर मैं ये कहता हूं कि मेरी पार्टी किसी भी कीमत पर बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. बीजेपी के साथ जाना एनसीपी की नीति का हिस्सा नहीं है. उन्होंने ये भी माना कि बीजेपी की ओर से लगातार उन्हें मनाने के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं. 

चाचा-भतीजा के बीच हो चुकीं 3 बैठकें
बता दें कि अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने के बाद से ही शरद पवार ने उनके साथ अपना कम्युनिकेशन बंद नहीं किया है. यानी वे लगातार अजित पवार के संपर्क में भी रहते हैं और उनके साथ बैठकें भी करते हैं. पुणे में हुई मीटिंग के बाद अब चाचा-भतीजा के बीच तीन बैठकें हो चुकी हैं. ऐसे में राजनीति गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं कि शरद पवार को मनाने के लिए शायद कहीं कोई कसर बाकी है जैसे ही वो पूरी हो जाएगी पवार को बीजेपी खेमे के साथ देखा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हलचल तेज
  • शरद पवार के बीजेपी के साथ जाने की अटकलें हुईं तेज
  • अजीत पवार से तीसरी मुलाकात ने बढ़ाई संभावना

Source : News Nation Bureau

maharashtra Lok Sabha Election 2023 MAHARASHTRA NEWS maharashtra news live Sharad pawar Ajit Pawar
      
Advertisment