logo-image

Maharashtra: शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी

सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे है. तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे.

Updated on: 26 Nov 2019, 07:53 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार गिर गई. मंगलवार को सियासी घटनाक्रम बेहद ही तेजी से बदली. सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे है. तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे. 

calenderIcon 23:39 (IST)
shareIcon

आदित्यनाथ ठाकरे ने कहा- जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं. 28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह. 

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा- राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का न्योता दिया. 

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ 28 नवंबर को लेंगे. 



calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

महा विकास अघाड़ी विधायक और नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उद्धव ठाकरे को नेता चुने जाने की चिट्ठी सौंपी.



calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता रावसाहेब पाटिल दावने ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने (अजीत पवार) हमें धोखा दिया है.लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि वह उनसे मिलने के लिए वहां क्यों गए थे, मैं कुछ नहीं कह सकता. 



calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

बीजेपी विधायकों की हुई बैठक. विधायक आशीष शेल्लार ने कहा कि हम जनता के लिए काम करेंगे और विपक्ष में बैठेंगे. हमें जानकारी मिली है कि महा विकास अघाड़ी की ओर से उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने का दावा किया जा रहा है. हम उन्हें बधाई देते हैं.



calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने बालासाहब को किया नमन. तस्वीर के सामने टेका माथा.



calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस नेता राजभवन पहुंचे. महा विकास अघाड़ी ने उद्धव ठाकरे को सीएम चुना. 



calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार. सुप्रिया सुले भी वहां मौजूद. 

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

देवेंद्र फडणवीस बीजेपी दफ्तर पार्टी बैठक के लिए पहुंचे. 



calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास के आवास से निकले. जा रहे हैं शरद पवार से मिलने.



calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि राज्यपाल उन्हें (उद्धव ठाकरे) को न्यौता देंगे. संभव है कि आज सब तय हो जाएगा. हम लोग गवर्नर से मिलने जा रहे हैं



calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह समेत सभी को उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में न्यौता दिया जाएगा.



calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

उन्होंने आगे कहा कि हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से उस महाराष्ट्र में बनाएंगे जिसका सपना छत्रपति शिवाजी महाराज ने देखा था.



calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

मैं सभी के द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं. मैं अकेला नहीं हूं आप सभी मेरे साथ सीएम हैं. आज जो हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है. हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे.



calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

शिवसेना चीफ और सीएम उम्मीदवार उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं राज्य को लीड करूंगा. मैं सोनिया गांधी और अन्य को धन्यवाद देता हूं.हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा देंगे. 



calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि महा विकास अगाड़ी के तीन प्रतिनिधि राज्यपाल से आज मुलाकात करेंगे. 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा. 



calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को फुलों का गुलदस्ता देकर दी बधाई. 



calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव पर मुहर लगाई. 



calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महाराष्ट्र के हालात पर कहा-राजनीति में कब-क्या होता है देखिए आगे.



calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुना गया है. तीनों दल के नेताओं ने उनके नाम के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.



calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा.



calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे मुख्यमंत्री के रूप में हमारे गठबंधन का नेतृत्व करें.



calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

1 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह. शिवाजी पार्क में होगा शपथ ग्रहण समारोह. 

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार गिरने के बाद कहा बीजेपी की धन शक्ति के माध्यम से लोकतंत्र को दोबारा परिभाषित करना, धमकी देना, डराना और हार्स ट्रेडिंग की चाल महाराष्ट्र में फेल हो गई है. बीजेपी को महाराष्ट्र में धूल फांकना पड़ा है.



calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

जयंत पाटिल बैठक में शामिल होने पहुंचे. अजित पवार आज की बैठक में नहीं होंगे मौजूद. उन्होंने कहा कि उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन मैं 2 दिन से उनसे मिल रहा हूं, आज भी उनसे मिलूंगा.



calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में एनसीपी-कांग्रेस-शिवेसना की बैठक शुरू होगी. उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे होटल ट्राइडेंट पहुंच चुके हैं.



calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

होटल ट्राइडेट में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की थोड़ी देर में होगी बैठक. शरद पवार पहुंचे होटल. उद्धव ठाकरे को चुना जाएगा संयुक्त विधायक दल का नेता. इसके बाद मिलने जाएंगे राज्यपाल से. 

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद कहा, 'अजित दादा We love You.' 



calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'शिवसेना का जन्म सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं हुआ था, वे महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए अस्तित्व में आए. बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना खराब हो गई थी.



calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलांबकर ने कहा-कल नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा. सुबह 8 बजे से विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 



calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्यौता दिया. 

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

कालिदास कोलंबकर ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली, राज्यपाल कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई. 



calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

बीजेपी विधायक कालिदार कोलाम्बकर होंगे प्रोटेम स्पीकर, वे जल्द ही राजभवन में शपथ लेंगे. कोलाम्बकर का कहना है कि 'सत्र शुरू होने पर कल विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.



calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संयुक्त बैठक के बाद तीनों दलों (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस), सीएमपी के साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) के लिए अपनी सहमति दे दी है. गठबंधन दलों के बीच मतभेदों को खत्म कर दिया गया है: सूत्र



calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

सूत्रों की मुताबिक आज शाम 7 बजे तीनों दल (एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस) राज्यपाल से करेंगे मुलाकात. कल शपथ ग्रहण के लिए कहेंगे.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है.



calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने बताया, 'आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा) दलों और एक बैठक की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बैठक में संयुक्त विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मुझे लगता है कि उद्धव जी को चुना जाएगा.



calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

देवेंद्र फडणवीस राजभवन के लिए हुए रवाना, सौंपेंगे इस्तीफा. 


 Mumbai: Devendra Fadnavis reaches Raj Bhawan to submit his resignation #Maharashtra. pic.twitter.com/2lzXwAHxXI


— ANI (@ANI) November 26, 2019


calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

बालासाहब थोराट और जयंत पाटिल हो सकते हैं डिप्टी सीएम :सूत्र

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

नई सरकार का शपथ ग्रहण कल. उद्धव ठाकरे कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ. 

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

उद्धव ठाकरे कल लेंगे सीएम पद की शपथ, दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ: सूत्र

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने पांच साल बहुत मेहनत से काम किया. नए सरकार के लिए शुभकामनाएं. तीन पहिए वाली सरकार चलाना मुश्किल होगा. 


 

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व सोनियाजी के चरणों में नतमस्तक

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

हमारे पास बहुमत नहीं है- देवेंद्र फडणवीस

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

तीन पहियों वाली सरकार का चलना मुश्किल- सीएम फडणवीस

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं. हम नई सरकार को काम करना सिखाएंगे- सीएम फडणवीस

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

 सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

सीटें देख शिवसेना ने सौदेबाजी करना शुरू किया- सीएम फडणवीस

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

बिना विचारधारा वाले दलों का गठबंधन हुआ- सीएम फडणवीस

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

शिवसेना ने अपने विकल्प खुले रखे थे- सीएम फडणवीस

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

हमने शिवसेना का काफी इंतजार किया.  शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने की बात कभी नहीं हुई- सीएम फडणवीस

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

जनता ने गठबंधन को बहुमत दिया था- फडणवीस

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजभवन जाएंगे सीएम फडणवीस-सूत्र

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

कुछ ही देर में मीडिया से बात करेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

धनंजय मुंडे - तीनों पार्टियों की  लेकर बैठक हुईं, बैठक में कल किसे इलेक्ट करना हैं उसपर बातचीत हुईं हैं. मुख्यमंत्री पर बातचीत नहीं हुईं हैं.

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

 शिवसेना, एनसीपी,  और कांग्रेस की बैठक खत्म हुई. सभी नेता सोफिटेल से निकल रहे हैं

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के ऐलान पर तंज कसा है



calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

देवेंद्र फडणवीस पहले पीसी में घोषणा करेंगे फिर वह राजभवन जाकर इस्तीफ़ा देंगे - सूत्र

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

इसी के साथ संजय राउत ने ये भी दावा किया है कि अजित पवार अब उनके साथ हैं

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

संजय राउत का दावा, अगले पांच साल के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि अजित पवार ने मजबूर होकर इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है कि अजीत पवार लगातार दबाव में थे. उन्हें उम्मीद थी कि एनसीपी के 30 विधायक उनके साथ आएंगे और वो बीजेपी के साथ सरकार बना सकते और भाजपा के साथ बहुमत साबित कर सकते हैं. लेकिन एनसीपी के विधायकों ने यह कहते हुए उनका समर्थन करने से इनकार कर दिया कि जब तक शरद पवार हैं, वे नहीं आएंगे।

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

जयंत पाटिल ने कहा विधानसभा में प्रोटेल स्पीकर अपॉइंट करने के बारे राज्यपाल को एक खत लिखा हैं,  मेल भी किया हैं, प्रोटेम स्पीकर के  लिए हमने मांग की हैं,

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

जयंत पाटिल ने कहा विधानसभा में प्रोटेल स्पीकर अपॉइंट करने के बारे राज्यपाल को एक खत लिखा हैं,  मेल भी किया हैं, प्रोटेम स्पीकर के  लिए हमने मांग की हैं,

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

सूत्रों के मुताबिक अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस. इस दौरान कर सकते हैं बड़ा ऐलान

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक आज शाम 5 बजे होगी

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सबकी निगाहें प्रोटेम स्पीकर पर टिकीं हुई हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कालिदास कोलम्बकर प्रोटेम स्पीकर नियुक्त हो सकते हैं

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

संजय राऊत पहुचे हॉटेल सोफिटेल

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक सोफिटेल में जारी

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने आज रात 9 बजे बुलाई सभी बीजेपी विधायकों की बैठक

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता अरविंद सावंत का बयान, हम बहुमत साबित कर देंगे , अजित पवार अलग थलग पड़ गए हैं

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं अजित पवार- सूत्र

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

सीएम फडणवीस से मिलने उनके आवास पहुंचे डिप्टी सीएम अजित पवार

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कपिल सिब्बल ने शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से कोर्ट के सामने अपील की कि कोर्ट फडणवीस सरकार को बहुमत साबित होने तक अहम फैसले लेने से रोके

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए ये फैसला ले रहे हैं

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ओपन बैलेट से फ़्लोर टेस्ट होगा, लाइव प्रशारण होगा. यानि गुप्त मतदान नहीं होगा

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि  प्रोटेम स्पीकर न्यूयक्त किये जायेंगे और शाम 5 बजे फ़्लोर टेस्ट का आयोजन करेंगे

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

हमने सभी पक्षो की दलीलों का गौर से सुना- जस्टिस रमना

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

जस्टिस रमना-  विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बहस चली आ रही

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

जस्टिस रमना ने फैसला पढ़ना शुरू किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा,  संसदीय परंपराओं में कोर्ट का दखल नहीं हो सकता 

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

फैसला सुनाने के लिए बैंच बैठ चुकी है

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुनाएगा. हालांकि बेंच अभी तक बैठी नहीं है

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सिंचाई घोटाले मामले में क्लीन चिट मिलने के खिलाफ एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकती है. तीनों पार्टियों ने एंटी करप्शन ब्यूरों द्वारा अजित पावर को दी गई क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का मन बनाया है

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम देश की जनता को दिखना चाहते है , और जिसने चोरी से CM की शपथ ली उन्हें दिखना चाहते हैं की बहुमत हमारे पास है. सविधान का पहला दिन और आज ही बहुमत की हत्या की गई. क्या बाबा साहेब अम्बेडकर ने इसलिये सविधान बनाया था. उन्होंने कहा, हमारे पास बहुमत है न की चोरी से बने इस सरकार के पास. NCp के सभी विधायक वापस आये, शिवसेना के सभी विधायक है साथ ही कांग्रेस के भी हमारे साथ है जो आकड़ा 162 का हमने दिखाया है

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भागवत के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  ने जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है. एनसीपी के पत्र के आधार पर अब विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल होंगे और उनका व्हीप ही अंतिम होगा.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

अजित पवार पिछले 45 मिनिट्स से होटल ट्राइडेंट में हैं. किससे मिल रहे है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. कल रात को शरद पवार और सुप्रिया सुले भी ट्राइडेंट आए थे.