Maharashtra Politics : संजय राउत के दाढ़ी कटवाने वाले बयान पर CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब

Maharashtra Politics : शिंदे गुट की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया है. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दाढ़ी काटने वाले बयान को लेकर संजय राउत पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Eknath Shinde

CM एकनाथ शिंदे( Photo Credit : File Photo)

Maharashtra Politics : शिंदे गुट की शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया है. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दाढ़ी काटने वाले बयान को लेकर संजय राउत पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भी दाढ़ी रखते थे, बालासाहेब ठाकरे की भी दाढ़ी थी. मैं उनके बयान पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा. आपको बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि सावरकर दाढ़ी बढ़ाने वाले लोगों के विरुद्ध थे, इसलिए सीएम एकनाथ शिंदे भी दाढ़ी निकाले. (Maharashtra Politics)

Advertisment

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि धनुष बाण मिलने के बाद हम लोग पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. नौ अप्रैल को अयोध्या जाएंगे, जहां पर रामलला के दर्शन और आरती करेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. भगवान राम इस देश के आराध्य हैं और उनका मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. बाला साहेब की हमेशा से इच्छा थी कि मंदिर बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बन रहा है. मंदिर में जितनी भी लकड़ी और लगेगी, महाराष्ट्र सरकार देगी. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से यह एक छोटा सा प्रयास है. सारे विधायक और सांसद अयोध्या दौरे के दौरान साथ जाएंगे. (Maharashtra Politics)

यह भी पढ़ें : विदेशों में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर एस जयशंकर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हुई हिंसा पर सरकार की नजर है. सभी जगह पर स्थिति नियंत्रण में है. कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो राज्य सरकार उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. आपको बता दें कि संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वीर सावरकर और आरएसएस के विचार मेल नहीं खाते हैं. सावरकर की गौरव यात्रा जो लोग कर रहे हैं क्या उनको उनके बारे में पता है कि वे क्या हैं? सावरकर का हिंदुत्वाद आरएसएस नहीं मानता था. (Maharashtra Politics)

Sanjay Raut maharashtra MVA सरकार CM Eknath Shinde BJP Maharashtra Politics Eknath Shinde Savarkar Controversy
      
Advertisment