New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/21/ramdas-athawale-38.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024( Photo Credit : News Nation )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024( Photo Credit : News Nation )
International Yoga Day 2024: आज जब पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, महाराष्ट्र भी इससे अछूता नहीं रहा. राज्य में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी योग किया और जनता को योग के महत्व के बारे में बताया.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का योग प्रदर्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मरीन ड्राइव इलाके में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया और लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. शिंदे ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाबा रामदेव ने योग को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया है. नागरिकों को योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। हर किसी को रोजाना योग करना चाहिए, केवल एक दिन नहीं.''
#WATCH | Mumbai: Union Minister Ramdas Athawale performs Yoga, on the occasion of International Day of Yoga. pic.twitter.com/GIPR4KBa6g
— ANI (@ANI) June 21, 2024
वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस अवसर पर मौजूद थे और उन्होंने भी योग किया. उन्होंने नागरिकों को प्रोत्साहित किया कि वे योग के माध्यम से अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी की नेता शाइना एनसी द्वारा किया गया था, जिसमें नगर आयुक्त भूषण गगरानी भी शामिल हुए.
रामदास अठावले का अनोखा योग
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अठावले अनोखे अंदाज में योग करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे लोग बहुत प्रभावित हुए. इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने रामदास अठावले के ही स्टाइल में लिखा, ''आज हम करेंगे योगा, आज हम करेंगे योगा...क्योंकि क्या पता कल क्या होगा.'' एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''अठावले जी आपको योगा करने की क्या जरूरत, बस बोलिए...गो फैट गो.''
योग का महत्व
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मौके पर रामदास अठावले ने कहा, ''स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है. मैं देश के लोगों से प्रतिदिन योग का अभ्यास करने का आग्रह करता हूं.'' योग के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण है.
योग में जनता की भागीदारी
महाराष्ट्र के विभिन्न कोनों में लोगों ने बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोग इस दिन को मनाने के लिए उत्साहित थे. विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक केंद्रों में भी योग सत्रों का आयोजन किया गया.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau