सरकार गठन को लेकर फंसा पेंच तो संजय राउत ने कहा, हिम्मत करने वालों की...

सोमवार को राउत की अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. उन्होंने बच्चन की प्रसिद्ध कविता की पक्तियां ट्वीट की, ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती.’

सोमवार को राउत की अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. उन्होंने बच्चन की प्रसिद्ध कविता की पक्तियां ट्वीट की, ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती.’

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
सरकार गठन को लेकर फंसा पेंच तो संजय राउत ने कहा, हिम्मत करने वालों की...

संजय राउत( Photo Credit : फाइल फोटो)

 महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए जरूरी आंकड़े जुटाने में शिवसेना के असफल रहने के बाद पार्टी के नेता संजय राउत ने सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की कविता की कुछ पंक्तियों को उद्धृत कर बताया कि पार्टी सफलता के लिए दृढ़ संकल्पित है और हार नहीं मानेगी. सोमवार को राउत की अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. उन्होंने बच्चन की प्रसिद्ध कविता की पक्तियां ट्वीट की, ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती.’

Advertisment

यह भी पढ़ें: अपनी ही रणनीति में फंसी शिवसेना, अब NCP ने भी की 50-50 फॉर्मूले पर सरकार बनाने की मांग

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम होंगे कामयाब...जरूर होंगे...’ राउत को सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. शिवसेना ने सोमवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी के बिना उसकी सरकार का समर्थन करने के लिए राकांपा और कांग्रेस ‘सैद्धांतिक समर्थन’ देने पर सहमत हो गयी हैं लेकिन वह राज्यपाल द्वारा तय समयसीमा के पहले इन दलों से समर्थन पत्र नहीं ले सकी. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीन दिन की और मोहलत देने के शिवसेना के अनुरोध को ठुकरा दिया.

यह भी पढ़ें: क्‍या बिखर रहा है एनडीए का कुनबा, महाराष्‍ट्र के बाद झारखंड में बीजेपी को लगा बड़ा झटका

कांग्रेस वैचारिक रूप से अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के साथ समझौते का कोई फैसला जल्दबाजी में लेती प्रतीत नहीं हुई और उसने शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर चुनाव पूर्व की अपनी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ आगे और बातचीत करने का फैसला किया. जिससे शिवसेना के महाराष्ट्र में गैर बीजेपी सरकार बनाने के उसके प्रयासों को झटका लगा. बाद में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सोमवार रात को एनसीपी को राजभवन में आमंत्रित किया. NCP राज्य में तीसरा सबसे बड़ा दल है. शरद पवार की अगुवाई वाली NCP के 288 सदस्यीय विधानसभा में 54 विधायक हैं जो BJP (105) और शिवसेना (56) के बाद तीसरा सबसे बड़ा दल है.

BJP congress maharashtra Sanjay Raut ShivSena
      
Advertisment