महाराष्ट्र का सियासी सकंट अपने चरम पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने से राज्य में जारी सियासी घमासान का फैसला इस अदांज में होगा, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने शायद ये सपने में भी नहीं सोचा होगा. पिछले एक महीने से बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में थी और दूसरी तरफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार थीलेकिन ऐन मौके पर बीजेपी ने तगड़ा झटका देते हुए एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन के साथ सरकार बना ली. महाराष्ट्र की सियासत में हुए इस बड़े उलटफेर के साथ ही पूरे देश में चर्चा का माहौल गर्म हो गया. सोशल मीडिया पर यही मुद्दा छाया हुआ है. एक तरफ कुछ लोग बीजेपी की रणनीति की तारीफे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी शिवसेना की स्थिति बयं करते हुए भी नजर आ रहे हैं. पूरा सोशल मीडिया इस वक्त मजेदार मीम्स से भरा हुआ है. यहां देखें मजेदार मीम्स
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो