Advertisment

एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के सामने रखी शर्त, BJP के साथ पार्टी बनाए गठबंधन

शिवसेना के नेता मिलिंद नार्वेकर ने होटल में पहुंचने के बाद वार्ता के दौरान एकनाथ शिंदे की सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करवाई

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Eknath Shinde

eknath shinde( Photo Credit : ani)

Advertisment

शिवसेना के नेता मिलिंद नार्वेकर ने होटल में पहुंचने के बाद वार्ता के दौरान एकनाथ शिंदे की सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करवाई. ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों की बीच करीब  20 मिनट तक वार्ता हुई. इस दौरान शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 35 विधायक हैं. उन्होंने सीएम के सामने शर्त रखी कि अगर वे भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं, तो पार्टी नहीं टूटेगी. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सीएम पद पर नजर नहीं है. महाराष्ट्र में सियासी संकट को संभालने में जुटी शिवसेना की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. करीब 30 विधायकों को लेकर सूरत के होटल में बैठे एकनाथ शिंदे किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हैं.

उन्हें मनाने को लेकर उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायक मिलिंद नार्वेकर को सूरत में स्थित होटल भेजा था. मगर शिंदे ने उनसे कहा कि मैं हिंदुत्व के साथ हूं और शिवसेना हिंदुत्व छोड़ चुकी है. अब मैं शिवसेना में वापस नहीं लौटूंगा. 

वापस लौटे नार्वेकर और पाठक

वहीं एकनाथ शिंदे को मनाने में नाकाम होने के बाद उद्धव के दूत खाली हाथ वहां से रवाना हो चुके हैं. मिलिंद नार्वेकर और रवि पाठक के गुजरात से सूरत में मेरेडियन होटल से बाहर निकलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. सियासी संकट के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन के  हालात को संभालने में जुटा है. वहीं शिंदे भी अपने रुख पर कायम हैं. 

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment