महाराष्ट्र में हिरासत में किसान, कर्ज माफी को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

नासिक के कई हिस्सों में किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।

नासिक के कई हिस्सों में किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में हिरासत में किसान, कर्ज माफी को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन (फाइल फोटो)

महाराष्‍ट्र में कई जिलों के किसान गुरुवार से कर्ज माफी और बेहतर खरीद मूल्य की मांग के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं नासिक के कई हिस्सों में किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।

Advertisment

कई किसानों ने शुक्रवार को अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने के लिए मुफ्त में लोगों को दूध वितरण किया। बता दें कि गुरुवार को कई किसानों ने हजारों लीटर दूध बहा दिए और सब्जियों व फलों की आपूर्ति रोक दी।

गौरतलब है कि मंगलवार को विभिन्‍न किसान संगठनों की एक राज्‍य स्‍तरीय समन्‍वय समिति 'किसान क्रांति मोर्चा' के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मुंबई स्थित उनके आधारिक आवास पर मिले, मगर वार्ता विफल रही।

ऐसे में किसानों ने अपने हड़ताल को और स्‍थगित नहीं करने का फैसला लिया।

कृषि उत्‍पादों की गिरती कीमतों और अन्‍य संबंधित मुद्दों को लेकर किसान कर्ज से मुक्ति चाहते हैं। हड़ताल के कारण मुंबई और पुणे जैसे शहरों में सब्जियों, फलों इत्‍यादि को लेकर आम लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सड़कों पर बहाए दूध (VIDEO)

Source : News Nation Bureau

farmer-protest Maharashtra Police Crop Loan farmers detain
      
Advertisment