महाराष्ट्र प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, विमान हादसे के बाद कैसा है माहौल

Maharashtra plane crash: महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा विमान हादसा हो गया है. प्लेन लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया, इसमें अब तक 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है.

Maharashtra plane crash: महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा विमान हादसा हो गया है. प्लेन लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया, इसमें अब तक 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Maharashtra plane crash

Maharashtra plane crash Photograph: (x/ANI)

Maharashtra plane crash: महाराष्ट्र के बारामती में विमान क्रैश हुआ है. यह घटना बुधवार सुबह की है. इस समय तक DGCA ने छह मौतों की पुष्टि की है. इस विमान हादसे में NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार भी थे, जिनकी मौत की पुष्टि की जा रही है. ये प्लेने महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग के समय क्रैश हो गया. इस विमान दुर्घटना के विजुअल और वीडियो अब सामने आ रही हैं. आइए उन पर एक नजर डालते हैं.   

Advertisment

महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश के बाद के पहले वीडियो में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. वीडियो में मौके पर काफी भीड़ को देखा जा सकता है, जहां प्लेन में लगी आग के बाद की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है. 

इस वीडियो में प्लेन का मलवा भी काफी बुरी हालत में देखा जा सकता है. कई लोग इस दौरान यहां पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान भारी धुंआ भी उठता हुआ देखा जा सकता है. 

बारामती में प्लेन क्रैश के बाद शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति क्रैश में नहीं बचा है. ऐसे में ये काफी दुखद खबर सामने आ रही है. अभी इस घटना के और भी वीडियो सामने आने वाले हैं. DGCA की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मुंबई-बारामती चार्टर प्लेन में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

इस प्लेन क्रैश के बाद का नजारा हैरान कर देने वाला है. ये हादसा एक ऐसे एरिया में हुआ, जहां पर चारों ओर कोई भी इमारत नहीं है. चारों और खेत और जंगल देखे जा सकते हैं. प्लेन क्रैश होने के बाद धूएं की लपटें आसमान में उड़ती हुई देखी जा सकती हैं.   

इस हादसे की अन्य वीडियो भी देखें....

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र: प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार

Ajit Pawar plane crash Maharashtra plane crash
Advertisment