logo-image

महाराष्ट्र: पटरी से उतरा गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का कोच

महाराष्ट्र: पटरी से उतरा गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का कोच

Updated on: 18 Jul 2019, 07:22 AM

नई दिल्ली:

गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस की 2 कोच की एक ट्रॉली आज यानी गुरुवार को 3.50 पर पटरी से उतर गई. हादसा महाराष्ट्र के कसारा और इगतपुरी घाट सेक्शन  के बीच हुआ. हालांकि इस हदसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  वहीं मिडिल लाइन और यूपी लाइन यातायात के लिए उपलब्ध है.

बताया जा रहा है कि इस हादसे के तुरंत बाद ट्रेन को दोबारा पटरी पर ला दिया गया. ये ट्रेन बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलती है.

इससे पहले महाराष्ट्र में ही जामभृंग और ठाकुरवाड़ी के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. ये हादसा बारिश की वजह से हुआ. इस हादसे के बाद मुंबई से पुणे (डाउन) के लिए रवाना होने वाली इंटर सिटी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था. वहीं पुणे से मुंबई के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों को इगतपुरी के रास्ते डायवर्ट किया गया था. इस ट्रेन हादसे के बाद मुंबई रेल यातायात काफी प्रभावित हुई थी.