Advertisment

महाराष्ट्र: बस और कंटेनर ट्रक में टक्कर, एक की मौत, दस घायल

महाराष्ट्र में रायगढ़ के खोपोली में सोमवार को एक निजी बस और कंटेनर वाहन की टक्कर हुई. इस दुर्घटना में एक की मौत और दस घायल बताए जा हे हैं

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
accident

collision between truck and bus( Photo Credit : @ani)

Advertisment

महाराष्ट्र में रायगढ़ के खोपोली में सोमवार को एक निजी बस और कंटेनर ट्रक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक की मौत और दस घायल बताए जा रहे हैं. रायगढ़ पुलिस के अनुसार, बस एक शादी समारोह से लौट रही थी. बस में 35 यात्री सवार थे. बस और कंटेनर में जोरदार टक्कर हुई.  दुर्घटना में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इससे एक हफ्ते पहले ही रायगढ़ के खोपाली के पास पहाड़ी इलाके में बस पलट जाने से दो छात्रों की मौत हो गई. वहीं 46 अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना में ब्रेक फेल होने को हादसे का कारण बताया गया.

 

ब्रेक फेल होने के चलते बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बस में कोचिंग क्लास के कम से कम 48 छात्र थे. सभी दसवीं के छात्र पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. तभी बस का ब्रेक फेल हो गया. खोपली के पास वाहन ने नियंत्रण को दिया. बाद में बस पलट गई. 

महाराष्ट्र collision between truck and bus bus accident Accident maharshtra
Advertisment
Advertisment
Advertisment