क्या नया नगर में फिर गरजेंगे नितेश राणे? वराह जयंती से पहले नया नगर में शिव मंदिर तोड़फोड़ को लेकर तनाव

मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर इलाके में एक पुराने शिव मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से नुकसान पहुचाने का काम किया गया है, जिससे यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है

मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर इलाके में एक पुराने शिव मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से नुकसान पहुचाने का काम किया गया है, जिससे यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
temple

temple Photograph: (social media)

महाराष्ट्र में इस बार जगह जगह वराह जयंती मनाया जा रहा है. बीजेपी नेता नितेश राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखकर मांग की थी की वराह जयंती पूरे महाराष्ट्र में मनाया जाए. वहीं इस बीच मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर इलाके में एक पुराने शिव मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से नुकसान पहुचाने का काम किया गया है, जिससे यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. मीरा रोड के सकल हिंदू समाज का आरोप है की जिहादी मानसिकता के लोगों ने बंद मंदिर में मूर्तियां को खंडित करने का काम किया है. 

हिंदू संगठन में आक्रोश, नया नगर में होगी भव्य आरती

Advertisment

नया नगर में वराह जयंती से ठीक पहले मंदिर को ध्वस्त करने की साजिश और मूर्तियां को खंडित करने की खबर जैसे ही फैली, हिंदू संगठनों और स्थानीय निवासियों में गुस्सा भड़क गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए, नारेबाजी की और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर लिया है. सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी रूपेश दुबे ने न्यूज़ नेशन को बताया की नया नगर में स्थित ये मंदिर करीब 30 साल पुराना शिव मंदिर है. जहां वो काफ़ी पहले से पूजा करने आते रहे हैं. लेकिन बीते कुछ सालों में नया नगर से हिंदू आबादी लगभग ख़त्म होती जा रही है. उन्होंने बताया की मंदिर का परिस्थिति देखकर लगा की आख़िर कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है. पुलिस की मदद से से एक बार फिर से मंदिर के आसपास के मलबे को हटाया गया है और मंदिर को पुनर्स्थापित करने का काम शुरू है और आज वराह उत्सव के निमित्त एक भव्य आरती भी हिंदू संगठनों की ओर किया गया. 

राम दरबार की मूर्तियां तोड़ी गईं, मंदिर के गेट पर शौच किया जा रहा था 

हिंदू संगठन का आरोप है इस इलाके में पिछले कुछ सालों में हिंदू आबादी बहुत कम हो गई है. नया नगर देखते ही देखते मुस्लिम बहुमूल्य इलाका बन चुका है. यहां पहले भी हिंदू और मुस्लिम समाज आपस में टकरा चुके हैं. आरोप है की हिंदुओं की कम होती आबादी का फायदा उठाकर यहां इस मंदिर को ध्वस्त करने की साजिश की गई थी. मंदिर को मलबा में ढक दिया गया था. मंदिर का मुख्यद्वार बंद था, जिसके बाहर से शौच की बदबू आ रही थी. द्वार खोलकर जब देखा गया तो मंदिर के अंदर की ज्यादातर मूर्तियां खंडित थीं. भगवान राम के धनुष को तोड़ा गया था, मां दुर्गा समेत कई देवी देवताओं के भुजाओं को तोड़ा गया था. वहीं मंदिर के द्वार पर विराजमान नंदी महाराज के सिर के हिस्से को भी तोड़ा गया था. 

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे जाएंगे नया नगर ? 

मीरा रोड के नया नगर में बढ़ते तनाव के बीच इस मंदिर के पास पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दिया है. सकल हिंदू समाज ने ऐलान किया है की अब मंदिर में पूजा पाठ उनकी देख रेख में किया जाएगा. वहीं वराह उत्सव के मौके पर यहां एक भव्य आरती भी की जाएगी. सकल हिंदू समाज ने इस पूरे मामले की जानकारी महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे को भी दे दी है. माना जा रहा है जल्द नितेश राणे इस मंदिर के हालत को देखने यहाँ आ सकते हैं और उनके आने पर यहाँ उनके हाथों भगवान शिव का अभिषेक भी कराया जाएगा. आपको बता दें की आज 25 अगस्त को पूरे राज्य में वराह जयंती मनाएँ जाने की माँग नितेश राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से की थी. राणे ने जिला स्तर और प्रमुख शहरों में सरकारी कार्यक्रम आयोजित करने का भी अनुरोध किया था.

हिंदू पुराणों के अनुसार एक बार हिरण्याक्ष नामक का एक राक्षस भूदेवी यानी पृथ्वी माता को समुद्र में डूबा दिया. इस घटना से समस्त लोक दुखी हो गई जिसके बाद भगवान विष्णु ने विशाल जंगली सुअर यानी वराह का अवतार लेकर अपने दाँत पर पृथ्वी को उठाकर समुद्र से बाहर निकाला, और दैत्य हिरण्याक्ष का वध कर उसका खात्मा किया. भगवान विष्णु के इसी वराह अवतार ने पृथ्वी को पुनः उसके स्थान पर स्थापित किया. भगवान विष्णु के इसी लीला को वराह जयंती या फिर वराह उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.

BJP MLA Nitesh Rane BJP leader Nitesh Rane CM Devendra Fadanvis maharashtra
Advertisment