निलेश राणे ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव पद से दिया इस्तीफा, अशोक चव्हाण पर जमकर निकाली भड़ास

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सांसद निलेश राणे ने राज्य के पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और अशोक चव्हाण पर जमकर भड़ास निकाली।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
निलेश राणे ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव पद से दिया इस्तीफा, अशोक चव्हाण पर जमकर निकाली भड़ास

निलेश राणे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सांसद निलेश राणे ने राज्य के पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राणे के बेटे निलेश ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया और जमकर भड़ास निकाली।

Advertisment

निलेश राणे ने अशोक चव्हाण को लिखे पत्र में चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर पार्टी अध्यक्ष फैसले लेने की प्रक्रिया नहीं बदलते हैं तो कांग्रेस सबसे छोटी पार्टी बनकर रह जाएगी।' वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा कि जो भी मतभेद हैं उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा।

राणे ने कहा, '2019 का लोकसभा चुनाव मैं अपने चुनाव क्षेत्र से लड़ूंगा इसकी जानकारी दी थी उसके बावजूद भी आपने रत्नागिरी जिले के लिए अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया। आपकी निष्क्रियता एक राजनीतिक षड्यंत्र की संकेत दे रही है।'

2014 में कोंकण क्षेत्र से सांसद चुने गये निलेश राणे ने अपने पत्र में कहा, 'अगर आप अपने फायदे के लिए पद का इस्तेमाल करेंगे तो पार्टी और अधिक मुश्किल में आएगी। अगर आप पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को ताकत नहीं दे सकते तो मुझे आपकी अध्यक्षता में स्टेट एग्जक्यूटिव कमेटी में बने रहने में कोई रूचि नहीं है।'

राणे ने ट्वीट कर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत-हार की लिस्ट जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा, 'जिला परिषद के चुनाव में केवल सिंधुदुर्ग में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत में है।'

और पढ़ें: SC का अयोध्या विवाद को अदालत से बाहर सुलझाने का सुझाव, पहले भी 10 बार हो चुकी है बातचीत

और पढ़ें: आइडिया के निवेशकों को 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान

HIGHLIGHTS

  • पूर्व सांसद निलेश राणे ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव पद से दिया इस्तीफा
  • निकाय चुनाव में हार के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण को ठहराया जिम्मेदार
  • राणे ने कहा, पार्टी अध्यक्ष फैसले लेने की प्रक्रिया नहीं बदलते हैं तो कांग्रेस सबसे छोटी पार्टी बनकर रह जाएगी

Source : News Nation Bureau

maharashtra congress General Secretary Nilesh rane Ashok Chavan Resigns
      
Advertisment