Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में लगे पोस्टर-होर्डिंग्स, क्या है इसके मायने

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. इस बीच उनके सपोर्ट में होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं. 

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. इस बीच उनके सपोर्ट में होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं. 

author-image
Vineeta Kumari
New Update
fadnavis poster

फडणवीस के समर्थन में लगे पोस्टर-होर्डिंग्स

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा हो रही है. सूत्रों की मानें तो उनका नाम भी तय किया जा चुका है, लेकिन अभी पार्टी हाइकमान ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. दूसरी तरफ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले कुछ राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी तो बीजेपी सरप्राइज पैटर्न का पालन करते हुए किसी नए चेहरे को तो आगे नहीं करेगी.

फडणवीस के सपोर्ट में लगे पोस्टर-होर्डिंग्स

Advertisment

इन सबके बीच देवेंद्र फडणवीस के सपोर्ट में नागपुर में कई होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों में देवेंद्र फडणवीस को देवा भाऊ और आधुनिक भारत का अभिमन्यु बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे होर्डिंग्स में उन्हें महाविजय के शिल्पकार बताया गया है. इस बीच फडणवीस अपने पूरे परिवार के साथ नागपुर से मुंबई पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Name: शिंदे या फडणवीस नहीं! महाराष्ट्र को नए CM के रूप में मिल सकता है सरप्राइज

एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री रेस से बाहर!

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री रेस से एकनाथ शिंदे को बाहर ही माना जा रहा है. बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुद शिंदे ने कह दिया था कि भाजपा जो भी फैसला करेगी, उन्हें मंजूर है. साथ ही शिंदे ने अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया किया. शिंदे ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं है. अब शिंदे के इस बयान के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो चुके हैं.

श्रीकांत शिंदे का शिवसेना में विरोध!

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आई थी कि शिंदे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन शिवसेना भी इसके खिलाफ नजर आ रही है. जिसके बाद शायद शिंदे अपने इस मांग से हट सकते हैं. फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके अलावा  शिंदे को कई अहम मंत्रालय दिए जा सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. जिसमें से महायुति ने 235 सीटों पर कब्जा जमाया. विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.

Devendra fadnavis Maharashtra Cm
Advertisment