मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से आदित्य ठाकरे नाखुश, जानें क्या कहा?

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश किया है. आदित्य ठाकरे ने बिहार और आंध्र को अतिरिक्त फंड दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Union Budget 2024 for Maharashtra

आदित्य ठाकरे ( Photo Credit : News Nation )

Union Budget 2024 for Maharashtra: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश करने का कीर्तिमान स्थापित किया. बजट पर पक्ष और विपक्ष दोनों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. बिहार और आंध्र प्रदेश को अधिक बजट मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बता दें कि आदित्य ठाकरे ने बजट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ''मैं समझ सकता हूं कि केंद्र में बीजेपी अपनी सरकार को बचाना चाहती है, इसलिए उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश को भारी भरकम बजट दिया है.''

Advertisment

आपको बता दें कि ठाकरे ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए आगे कहा, ''हम सबसे बड़े टैक्सपेयर हैं, हमने जो योगदान दिया उसके बदले हमें क्या मिला?'' उन्होंने सवाल उठाया कि इसमें महाराष्ट्र के लोगों की क्या गलती है, क्या बजट में एक भी बार महाराष्ट्र का जिक्र किया गया?''

यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा

महाराष्ट्र के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया

वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी महाराष्ट्र से नफरत और अपमानित क्यों करती है? उन्होंने कहा, ''यह पहली बार नहीं है, बल्कि बीजेपी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में महाराष्ट्र के प्रति उनका रवैया हमेशा पक्षपातपूर्ण रहा है.''

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों का आरोप

आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''यह कितने शर्म की बात है कि उन्होंने प्रदेश में संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखकर सरकार बनाई.'' उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अब तक सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई है और इसके बावजूद महाराष्ट्र को बदले में कुछ नहीं दिया. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर लगाकर लगातार लूट रही है.

बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बजट प्रावधान

वहीं आज पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी घोषणाएं कीं. केंद्र सरकार ने बिहार में विभिन्न योजनाओं के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इसी तरह, बजट में आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से आदित्य ठाकरे नाखुश
  • दिखा आदित्य ठाकरे का कड़ा विरोध
  • महाराष्ट्र के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 Aaditya Thackeray on modi MAHARASHTRA NEWS Union Budget 2024-25 Budget 2024 expactaions Budget 2024 Expect Union Budget 2024 News aaditya thackeray Maharashtra News Update Union Budget 2024 date Union budget 2024 expectations
      
Advertisment