logo-image

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा नए केस, लातूर में नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र के लातूर में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं. लातूर में रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

Updated on: 14 Mar 2021, 09:05 PM

highlights

  • लातूर में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं
  • लातूर में रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा
  • साप्ताहिक बाजारों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है

मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Coronavirus New Cases) का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के 16,620 नए केस सामने आए हैं जो कि पिछले कुछ महीनों में सबसे अधिक हैं. वहीं मुंबई में रविवार को 1962 नए कोरोना केस सामने आए, जबकि 7 लोगों की मौत भी हुई. इस बीच लातूर जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लातूर जिला प्रशासन ने फैसला लिया कि रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा. यही नहीं 31 मार्च तक सभी साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है.

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 50 लोगों की मौत हुई है वहीं 8,861 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 23 लाख 14 हजार 413 मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक 21 लाख 34 हजार 072 लोग ठीक हो चुके है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते 52,861 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 26 हजार 231 पहुंच गई है.

बता दें पुणे, नागपुर, ठाणे और मुंबई में सबसे ज्यादा मामले सामाने आ रहे हैं. नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है वहीं पुणे में 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. अकोला, परभणी में फिर लॉकडाउन लगाया गया है. दिल्ली- एनसीआर, गोवा, गुजरात, केरल और राजस्थान से महाराष्ट्र में एंट्री करने पर निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी है. आपको बता दें कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार जल्द ही राज्य में लॉकडाउन पर फैसला कर सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर राज्य के लोगों को चेतावनी दी है कि वह तय नियमों का पालन करें अन्यथा राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है

वहीं, अगर बात करे देश की करें तो बीते 24 घंटे में 25,320 नए केस सामने आए और 161 लोगों की मौत हुई. हालांकि, इस दौरान 16,637 कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए. वहीं देश में अब तक करीब 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.