"जो कहा वो किया"..., सीएम फडणवीस ने पेश किया मुंबई के लिए मेगा प्लान, धारावी पुनर्विकास और 2 हजार नए बेड पर जोर

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों से पहले महायुति ने घोषणापत्र जारी किया. सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के विकास, आवास, परिवहन, स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े कई वादे किए. उन्होंने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर भरोसा जताया.

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों से पहले महायुति ने घोषणापत्र जारी किया. सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के विकास, आवास, परिवहन, स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े कई वादे किए. उन्होंने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर भरोसा जताया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bmc election (1)

बीएमसी इलेक्शन Photograph: (X/@Dev_Fadnavis)

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के लिए रविवार को महायुति की सहयोगी पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने संयुक्त रूप से चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार जो वचन देती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों का ट्रैक रिकॉर्ड जनता के सामने है और सरकार ने जो वादे किए, उन्हें निभाया है.

Advertisment

मुंबईकरों को घर छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा

सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंबई में रहने वाले मुंबईकरों को शहर छोड़ने की मजबूरी नहीं होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोग सिर्फ मराठी और मुंबईकरों की बात करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर काम महायुति ही करती है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में मुंबई को और बेहतर बनाया जाएगा.

मुंबई को लेकर बड़े वादे

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारावी का विकास DRP के तहत किया जाएगा, जिसमें सरकार की भागीदारी होगी. पात्र लोगों को धारावी में ही घर दिए जाएंगे. बीएमसी के सफाई कर्मियों को मुंबई में ही अपने हक का घर मिलेगा. बीएमसी स्कूलों में बच्चों को मराठी भाषा बेहतर ढंग से सिखाने पर जोर दिया जाएगा. स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करते हुए अस्पतालों में 2 हजार नए बेड जोड़े जाएंगे.

पर्यावरण और बुनियादी ढांचा

सीएम ने कहा कि मुंबई के समंदर में गंदा पानी नहीं जाने दिया जाएगा और नदियों के शुद्धिकरण के लिए योजना तैयार की गई है. शहर के सभी डंपिंग ग्राउंड्स को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 17 हजार करोड़ रुपये का क्लाइमेट एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है.

मेट्रो, बस और सड़क परियोजनाएं

फडणवीस ने दावा किया कि दिल्ली के बाद सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क मुंबई में है. दिल्ली को जहां यह करने में 20 साल लगे, वहीं मुंबई में छह सालों में काम हुआ. BEST की बसों की संख्या बढ़ाकर 10 से 12 हजार करने की योजना है और नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं. ईस्टर्न एक्सप्रेस वे को ठाणे के फाउंटेन तक बढ़ाया जा रहा है और शिवडी-वर्ली ब्रिज का काम इसी साल पूरा होगा.

महिलाओं और सामाजिक योजनाएं

सीएम ने कहा कि मुंबई की लाडली बहनों को बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. बारिश के दौरान मुंबई को ठप न होने देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं. चिराग नगर में लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे स्मारक का निर्माण कार्य भी जारी है.

महायुति की सत्ता का दावा

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में महायुति की सरकार है और 16 तारीख को मुंबई में भी महायुति सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में किए गए विकास कार्य सबके सामने हैं, लेकिन विकास की रफ्तार और तेज की जाएगी.

विकास नामा बनाम घोटाला नामा

एकनाथ शिंदे ने कहा कि झोपड़पट्टी मुक्त मुंबई बालासाहेब ठाकरे का सपना था, जिसे पूरा करने के लिए क्लस्टर विकास किया जाएगा. महिलाओं को BEST बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष का घोषणापत्र घोटाला नामा है, जबकि महायुति का घोषणापत्र विकास नामा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड के मरीजों को बड़ी राहत; राज्य में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू, इन दो अस्पताल में करा सकेंगे इलाज

Advertisment