/newsnation/media/media_files/2026/01/20/bmc-mayor-2026-01-20-16-02-26.jpg)
BMC Elections
BMC Elections: बीएमसी सहित महाराष्ट्र की 29 नगरपालिका में मेयर पद के लिए नगर विकास विभाग आज आरक्षण लॉटरी निकालेगा. सुबह 11 बजे मंत्रालय में लॉटरी प्रक्रिया शुरू होगी. किस नगरनिगम में किस वर्ग कैटेगिरी से मेयर बनेगा, ये सुबह 11 बजे तय हो जाएगा. मुंबई में तो महापौर पद के लिए खींचतान तेज हो गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी की ओर से इस पद पर दावा ठोका है.
शिवसेना (UBT) को लग सकता है बड़ा झटका
मुंबई के वार्ड नंबर 157 से पार्षद डॉ. सरिता म्हस्के आज शिवसेना भवन में हुई पार्षदों की बैठक में शामिल नहीं थी. अब बातें हो रही है कि वे शिवसेना का साथ छोड़ सकती हैं. वहीं, ठाकरे सेना का दावा है कि सरिता से पार्टी के वरिष्ठ नेता संपर्क में हैं. उद्धव गुट के बीएमसी में 65 पार्षद हैं.
मेयर पद चाह रही है एकनाथ की शिवसेना
एकनाथ शिंदे बीएमसी का मेयर पद अपनी पार्टी के लिए चाहते हैं, जिससे पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा सके. बात दें, भाजपा बीएमसी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 227 सदस्यों वाली बीएमसी में 89 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिली है.
किसने जीतीं कितनी सीटें
बीएमसी को एशिया का सबसे अमीर नगर निकाय कहा जाता है. पिछले तीन दशक से इस पर ठाकरे परिवार का कब्जा था, जो अब खत्म हो गया है. आसान भाषा में कहें तो इस बार मुंबई का मेयर शिवसेना का नहीं होगा. भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बीएमसी चुनावों में स्पष्ट बहुमत मिला है. भाजपा ने 89 तो शिवसेना ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. उद्धव गुट ने बीएमसी में सिर्फ 65 सीटें जीतीं हैं. वहीं, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 6 सीटें हासिल कीं है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us