महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक अरविंद इनामदार का 79 साल की उम्र में हुआ निधन

यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि इनामदार (79) का पिछले हफ्ते से अस्पताल में इलाज चल रहा था.

यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि इनामदार (79) का पिछले हफ्ते से अस्पताल में इलाज चल रहा था.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
थाने में कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी नेताओं को कहे अपशब्द, हाथ जोड़े खड़े रहे पुलिसकर्मी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)( Photo Credit : News State)

महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक अरविंद इनामदार का शुक्रवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि इनामदार (79) का पिछले हफ्ते से अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को देर रात दो बजकर करीब बीस मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. इनामदार को जुलाई 1994 के सनसनीखेज जलगाँव सेक्स प्रकरण और मानव तस्करी मामले में अपनी जाँच के लिए जाना जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहारवासियों के लिए खुशी की खबर, शुरू हुआ मेट्रो का काम

उन्होंने अक्टूबर 1997 से जनवरी 2000 के बीच पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया. उन्होंने वर्ष 1983 में शहर को अपराध से निजात दिलाने वाले मुठभेड़ विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया था जिन्होंने संगठित अपराध को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई थी. अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से इनामदार अपने ‘‘अरविंद इनामदार फाउंडेशन’’ के माध्यम से सभी रैंकों के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया करते थे. 

Source : PTI

Maharastra Police
      
Advertisment