Maharashtra: मां ने अपनी 17 साल की बेटी का किया मर्डर, नानी ने लाश ठिकाने लगाने में की मदद

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला ने अपनी ही दिव्यांग बेटी के मार डाला. उसने बेटी के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी मां की मदद मांगी. यानी नानी और मां ने मिलकर मृतका के शव को ठिकाने लगाया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Crime File

Maharashtra

महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक 17 साल की दिव्यांग लड़की का मर्डर हो गया है. मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि कथित तौर पर उसकी मां ने ही किया है. पुलिस ने बताया कि लड़की की मां ने अपनी मां और एक महिला की मदद से लाश को ठिकाने लगाया. घटना प्रदेश के ठाणे जिले की है. 

Advertisment

मामले में पुलिस ने तीनों महिलाओं पर हत्या, आपराधिक कृत्य और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया है. हालांकि, पीड़िता के पिता का दावा है कि उनकी बेटी अब भी जिंदा है. उसे इलाज के लिए कहीं और ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

जानिए पूरा मामला

पुलिस ने मामले में एक बयान जारी किया. पुलिस ने कहा कि पीड़िता जन्मजात शारीरिक रूप से अक्षम थी. वह चलने और बोलने में असर्मथ थी. वह दिन भर बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. मां ने 19 फरवरी की रात को पीड़िता को दवा दी. इस वजह से उसकी मौत हो गई. अगले दिन मां ने अपनी मां सहित एक और महिला के साथ मिलकर बेटी की लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की. उन तीनों ने सबसे पहले लाश को सफेद चादर में लपेट दिया. उन्होंने उसे एक कार में रखा और अज्ञात स्थान पर लेकर गई. सुनसान जगह पर लाश को ठिकाने लगा दिया.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस का मामले में कहना है कि हम पीड़िता के शरीर और अवशेषों को ढूंढने और जिस जगह पर शव को छोड़ा गया, इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, वीडियो में तीन महिलाएं एक शव को कार में लेकर जाते हुए दिखाई दी थीं. 

पिता का दावा- जिंदा है बेटी

हालांकि, मीडिया से बात करते वक्त लड़की के पिता ने कहा कि उनकी बिटिया अब भी जिंदा है. चूंकि ठाणे में इलाज का खर्चा बहुत अधिक था, इस वजह से उसे इलाज के लिए कहीं और ले जाया गया है.

maharashtra Maharashtra Crime News Maharashtra Crime Hindi News Maharashtra Crime
      
Advertisment