/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/05/56-bjpminister.jpg)
गिरीश दत्तात्रेय महाजन (फोटो: ट्विटर)
महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन और सिचाई मंत्री गिरीश दत्तात्रेय महाजन ने महिलाओं को लेकर काफी बेतुका बयान दिया है। महाजन ने कहा कि चीजों की मांग को बढ़ाने पर उसे महिलाओं के नाम पर रखना चाहिए।
मंत्री ने कहा है कि अगर आप शराब या किसी और चीजों की मांग में बढ़ोतरी चाहते हैं, तो उसे महिलाओं के नाम पर रख दें और देखें कि कैसे उसकी मांग बढ़ जाती है।
सबसे शर्मनाक बात यह है कि मंत्री महिलाओं के ऊपर इन बातों को कहते हुए ठहाका लगाते दिख रहे हैं।
बता दें कि गिरीश महाजन भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में जामनेर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
If you want alcohol or any other thing's demand to rise,name it after a woman & see how the demand soars says Maharashtra Min Girish Mahajan pic.twitter.com/fEqy64vDzu
— ANI (@ANI) November 5, 2017
मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें महिलाओं का अपमान करते हुए बता रहे हैं, साथ ही इस बयान को बीजेपी नेताओं की मानसिकता से जोड़कर पर भी सवाल उठा रहे हैं।
और पढ़ें: शॉटगन ने कहा, BJP को बंद करना होगा 'वन मैन शो'
Source : News Nation Bureau