/newsnation/media/media_files/2025/03/04/tXwtnJrGeCNBSuwGicPR.jpg)
आज इस्तीफा दे सकते हैं महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे Photograph: (Social Media)
Dhananjay Munde resign: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने को कहा था. बता दें कि उन्हें महाराष्ट्र के बीड़ में हुए सरपंच हत्याकांड के चलते इस्तीफा देना पड़ा है. पिछले दिनों इस हत्याकांड की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे विवादों में घिर गए थे.
धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर क्या बोले सीएम फडणवीस?
धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद का इस्तीफा मुझे सौंपा जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि अगली कार्रवाई के लिए उनके इस्तीफे को मैंने राज्यपाल के पास भेज दिया है.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Maharashtra Minister Dhananjay Munde has tendered his resignation today. I have accepted the resignation and sent it to the Governor for further course of action." https://t.co/S8YYzZxr7Dpic.twitter.com/DpxcIUWsrZ
— ANI (@ANI) March 4, 2025
सीएम ने मांगा था इस्तीफा
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद उनसे इस्तीफा मांगा था. उसके बाद मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, धनंजय मुंडे के एक करीबी सहयोगी को दिसंबर में बीड जिले में एक सरपंच की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इस हत्याकांड से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. उसके बाद से विपक्ष लगातार उनपर हमलावर बना था मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा था.
सरपंच हत्याकांड का मास्टरमाइंड है वाल्मीक कराड
बता दें कि एसआईटी की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में वाल्मीक कराड को बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, कराड ने बीड में स्थित एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी. जिसका बीड के सरपंच संतोष देशमुख विरोध किया और कराड और उसके सहयोगियों को कंपनी से जबरन वसूली करने से रोकने की कोशिश की.
उसके बाद सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई. एसआईटी ने अदालत में आरोपियों से बरामद फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और फॉरेंसिक लैब द्वारा प्रमाणित सीसीटीवी फुटेज भी बतौर सबूत पेश किए थे. इस चार्जशीट में वाल्मीक कराड के साथ सुदर्शन घुले को भी आरोपी बनाया गया है. जो एक दशक से अधिक समय तक बीड और पड़ोसी इलाकों में संगठित अपराधों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मामले चल रहे हैं.