युवक का लाइव सुसाइड CCTV में कैद, घर के पास के कुएं में कूदकर की आत्महत्या

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां मूल तहसील के राजोली से एक ऐसा हादसा वहां लगे CCTV में कैद हो गया, जिसमे एक युवक खुद को मौत के हवाले करता है

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां मूल तहसील के राजोली से एक ऐसा हादसा वहां लगे CCTV में कैद हो गया, जिसमे एक युवक खुद को मौत के हवाले करता है

author-image
Mohit Sharma
New Update
suicide

suicide( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां मूल तहसील के राजोली से एक ऐसा हादसा वहां लगे CCTV में कैद हो गया, जिसमे एक युवक खुद को मौत के हवाले करता है, एक जिंदगी से परेशान शख्स किस तरह बेबस होता है, जिसका लाइव तस्वीर सामने आई है. अमोल वामन केतकुलवार नामक शख्स जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है, वो शख्स किसी बात को लेकर इतना परेशान था कि जिंदगी से तंग आकर उसने नजदीकी कुए में कूदकर अपनी जान दे दी. हमारे पास आई इस तस्वीर को देखिये जिसमे जिंदगी से तंग वो शख्स जिसका नाम अमोल बताया जा रहा है. रात के समय सुनसान गल्ली में इधर उधर चक्कर मरता है. देखता है कि कोई आ जा तो नहीं रहा है.

Advertisment

जिंदगी से तंग शख्स ने नजदीकी कुए में छलांग लगा दी

जब उस शख्स को पूरी भरोसा हो जाता है, की उस रास्ते से कोई दूसरा शख्स नहीं आ जा रहा है तो जिंदगी से तंग शख्स ने नजदीकी कुए में छलांग लगा दी. जब तक वारदात की जानकारी लोगों को मिलती, उसके रेस्क्यू का कार्य शुरू होता, तब तक उस शख्स की जान जा चुकी थी, यह पूरा वाकिया वहां लगे CCTV में कैद हो गया.

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Maharashtra News Update suicide case Live Suicide Suicide on FB Live लाइव सुसाइड
      
Advertisment