/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/20/42-firemumbai.jpg)
महाराष्ट्र के फैक्टरी में लगी आग (फोटो-एएनआई)
महाराष्ट्र में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिवंडी के बाबला कमपाउंड स्थित एक कारखाने में शुक्रवार की रात को आग लग गई।
अबतक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Maharashtra: Fire broke out at a factory in Bhiwandi's Babla Compound, last night, has now been doused. No injuries or casualties reported. pic.twitter.com/qYPIscjn0Z
— ANI (@ANI) 20 January 2018
इससे पहले गुरुवार देर रात लोअर परेल स्थित नवरंग स्टूडियो में भी आग लग गई थी। इतना ही नहीं उस दौरान आग बुझाने के क्रम में एक दमकल अधिकारी भी घायल हो गया था।
वहीं 29 दिसंबर को मुंबई कमला मिल्स में आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई थी।
और पढ़ें: मुंबई: नवरंग स्टूडियो में लगी आग, दमकल विभाग का एक अधिकारी घायल
Source : News Nation Bureau