मुंबई में अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, फडणवीस ने दिया बातचीत का न्यौता

महाराष्ट्र में किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर राजधानी मुंबई के आजाद मैदान में मार्च करते हुए बड़ी संख्या में जुटे हैं जिसने फडणवीस सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुंबई में अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, फडणवीस ने दिया बातचीत का न्यौता

महाराष्ट्र में किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर राजधानी मुंबई के आजाद मैदान में मार्च करते हुए बड़ी संख्या में जुटे हैं जिसने फडणवीस सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. किसान अपनी दो दिवसीय प्रदर्शन के लिए सुबह करीब साढ़े चार बसे से ही चूनाभट्टी के सोमैया मैदान से मुंबई के आजाद मैदान के लिए रवाना हुए थे. लोक संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में किसान दादर पहुंचे और फिर मार्च करते ही आजाद मैदान आए.

Advertisment

किसानों के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, आदिवाली जमीन को लेकर किसानों के बीच कुछ गलतफहमी है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा इस मुद्दे के लिए किसानों को प्रदर्शन करने या फिर धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है. इसके बाद ही वो किसान के प्रतिनिधिमंडल के साथ ही सीएम फडणवीस से मिलने निकल गए.

और पढ़ें: दिल्ली के रामलीला मैदान में हुंकार भरने के बाद नवंबर में संसद तक 'लांग मार्च' निकालेंगे किसान

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मोर्चा में पुरुषों के साथ ही बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों के शामिल होने को देखते हुए मोर्च के साथ ही भारी पुलिस बल भी चल रहा था कि ताकि कोई असहज स्थिति पैदा न हो.

और पढ़ें: कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का बेतुका बयान, कहा- मीडिया अटेंशन के लिए आंदोलन कर रहे किसान

इससे पहले अपनी मांगों को लेकर इसी साल मार्च में भी किसानों ने भारी आंदोलन किया था जिसमें करीब 25 हजार किसान नासिक से मुंबई पहुंचे थे।

Source : News Nation Bureau

Azad Maidan farmers mumbai tribals protest march
      
Advertisment