Maharashtra Elections: नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों में महायुति गठबंधन को बंपर जीत, BJP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी

Maharashtra Local body Elections: महाराष्ट्र में नगर पंचायत चुनावों और नगर परिषद के चुनावों के रुझान सामने आ गए हैं. भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन फिर से जीत की ओर अग्रसर है.

Maharashtra Local body Elections: महाराष्ट्र में नगर पंचायत चुनावों और नगर परिषद के चुनावों के रुझान सामने आ गए हैं. भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन फिर से जीत की ओर अग्रसर है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
maharashtra

Maharashtra Local body Elections:

Maharashtra Local Body Elections:  महाराष्ट्र में स्थानीय नगर पंचायत और नगर परिषद के रूझान में  भाजपा फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति जीत की ओर अग्रसर है. महायुति 218 सीटों पर आगे है. वहीं विधानसभा चुनावों की तरह विपक्षी गठबंधन इस बार भी पिछड़ रही. महाविकास अघाड़ी महज 47 सीटों पर ही आगे चल रही है.  

Advertisment

महाराष्ट्र नगर पंचायत और नगर परिषद रूझान

  • बीजेपी: 127
  • शिवसेना: 54
  • एनसीपी: 37

महायुति कुल: 218

  • शिवसेना (UBT): 9
  • एनसीपी (SP): 7
  • कांग्रेस: 31

महा विकास अघाड़ी (MVA) कुल: 47

  • अन्य: 23

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति जीत रही है. अगले माह बीएमसी के चुनाव होंगे और इन परिणामों की वजह से महायुति को आत्मविश्वास बढ़ गया है, जिसका असर बीएमसी चुनावों में साफ दिखाई देगा. 

यहां मात खा गया विपक्षी गठबंधन

महाराष्ट्र में कृषि संकट, किसानों की वित्तीय सहायता की कमी और महिलाओं की कल्याणकारी योजना का आंशिक भुगतान जैसे मुद्दों को महाविकास अघाड़ी वोट में नहीं बदल पाई. कांग्रेस ने मराठवाड़ा और विदर्भ में कड़ी मेहनत की लेकिन शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (एसपी) के नेता जमीन में दिखाई नहीं दिए. 

महायुति गठबंधन ने लगा दी जान

वहीं, दूसरी ओर महायुति ने चुनावों में पूरी ताकत झोंक दी. गठबंधन में आंतरिक तनाव है फिर भी एकनाथ शिंदे ने भाजपा का साथ दिया और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा, जिसका नतीजा अब निकाय और पंचायत चुनावों के परिणामों में साफ दिखाई दे रहा है. 

maharashtra Maharashtra Elections
Advertisment