महाराष्ट्र में Income Tax टीम की बड़ी कार्रवाई, करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

ईडी के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में है। छापेमारी में बंगाल में बड़ी मात्रा में नगद मिलने के बाद महाराष्ट्र में भी बड़ी मात्रा में आयकर विभाग की छापेमारी हुई है

ईडी के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में है। छापेमारी में बंगाल में बड़ी मात्रा में नगद मिलने के बाद महाराष्ट्र में भी बड़ी मात्रा में आयकर विभाग की छापेमारी हुई है

author-image
Mohit Sharma
New Update
आयकर विभाग

आयकर विभाग( Photo Credit : ANI)

ईडी के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में है। छापेमारी में बंगाल में बड़ी मात्रा में नगद मिलने के बाद महाराष्ट्र में भी बड़ी मात्रा में आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने स्टील , कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डेवलपर के यहाँ छापेमारी की है, जिसमे बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति विभाग को मिली है। कुल 4 व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त किया है, इसमे 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती और कई प्रोपर्टी के कागजात मिले है। छापेमारी की इस कार्रवाई में आयकर विभाग को 13 घंटे लगे। 1 से 8 अगस्त के बीच यह कार्रवाई हुई है। आयकर विभाग के नाशिक ब्रांच ने कार्रवाई को अंजाम दिया, राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई में शामिल थे। 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ। यह सब अधिकारी 5 टीम में बंटे थे।

Advertisment

मिले हुए केश को जालना के स्तानिक स्टेट बैंक में लेजाकर मौजा गया। सुबह 11 बजे कैश गिनने का काम शुरू हुआ तो रात 1 बजे तक चला। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के चार स्टील कंपनी के व्यवहार में अनियामियता है, जिसके बाद विभाग एक्शन में आया। विभाग ने घर और कारखाने में छापेमारी की। घर पर कुछ मिला नही, लेकिन शहर के बाहर फार्महाऊस में। नगदी बरामद हुई। जालना के साथ औरंगाबाद में भी रेड की गई।

Source : Pankaj R Mishra

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Maharashtra News Update Income Tax Raid income tax raid in maharashtra
Advertisment