Maratha Reservation: महाराष्ट्र विधानसभा में पास हुआ मराठा आरक्षण बिल, अब सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी कोटा तय

Maratha Reservation: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का बड़ा फैसला मराठा समुदाय को दिया 10 फीसदी आरक्षण.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Maratha Reservation Approved By Shinde Government

Maratha Reservation Approved By Shinde Government ( Photo Credit : Social Media)

Maratha Reservation: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर शिंदे सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर 10 फीसदी की मंजूरी मिली है. बता दें कि बीते एक दशक में महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर तीसरी बार इस तरह का बिल सदन में पास किया गया है. बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान यह फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को खास मंजूदी दी है. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में भी मराठा आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया है. इसके बाद मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी कोटा तय है. 

Advertisment

28 फीसदी मराठा समुदाय को 10 फीसदी रिजर्वेशन
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की ओर से लिए गए इस अहम फैसले के चलते प्रदेश में 28 फीसदी मराठा समुदाय के लोगों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ-साथ आरक्षण उच्च शिक्षण संस्थानों में भी देने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है जिसे सदन में आम सहमति मिल गई है. 

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी को मानहानि केस में बड़ी राहत, एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली बेल, ये है पूरा मामला

किस आधार पर हुआ फैसला
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार की ओर से 10 फीसदी मराठा आरक्षण के पीछे जो आधार है वह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश के आधार पर लगाया है. आयोग की ओर से राज्य में 28 प्रतिशत आबादी मराठा है. यही वहीं आयोग की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मराठा समुदाय के पिछड़ेपन की कुछ असाधारण वजह हैं. ऐसे में आरक्षण को 50 प्रतिशत तक किया जा सकता है. 

बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के अलावा भी आरक्षण दिया जा रहा है. ये रिजर्वेशन 10 फीसदी ईडबल्यूएस को दिया जा रहा है. इसे मिलाकर अबतक प्रदेश में कुल 62 फीसदी रिजर्वेशन दिया जा रहा है. इसमें मराठा समुदाय के आरक्षण को मिला लिया जाए तो महाराष्ट्र में कुल आरक्षण का आंकड़ा 72 प्रतिशत हो जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

मराठा कोटा Maratha Quota News Eknath Shinde India News in Hindi Maratha Reservation Maratha Quota
      
Advertisment