/newsnation/media/media_files/2025/02/22/QJqq7pT04fdgtMow7qDS.jpg)
File Photo
Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक लड़की ने मृत प्रेमी के साथ शादी की. उसने मृत प्रेमी के हाथों से ही माथे पर सिंदूर लगाया. प्रेमिका ने अपने ससुराल में ही बहू बनकर रहने की कसम खाई. दरअसल, नांदेड़ में प्रेम संबंध के वजह से लड़की के घर वालों ने युवक की हत्या कर दी थी.
प्रेमिका ने कहा कि प्रेमी की मौत के बाद भी हमारा प्यार जीत गया. मेरे पिता और भाई हार गए. प्रेमिका ने कहा कि उसने शादी इसलिए की. प्रेमिका ने कहा कि उसने उससे शादी इसलिए की क्योंकि भले ही उसका प्रेमी मर गया है लेकिन उसका प्यार अब भी जिंदा है.
सक्षम को उन्होंने पहले गोली मारी, फिर सिर कुचला
नांदेड़ के रहने वाले सक्षम (22) और आंचल (20) तीन साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन अलग जाति होने के वजह से आंचल के घरवालों को रिश्ता पंसद नहीं था. वे आंचल पर सक्षम से अलग होने के लिए जोर डाल रहे थे. आंचल और सक्षम कोर्ट मैरिज की प्लानिंग कर रहे थे. ये बात जब आंचल के पिता और भाईयों को पता चली तो सक्षम को बहाने से बुलाया और उसकी पिटाई कर दी. उसे अधमरा करने के बाद उन्होंने सक्षम के सीने में गोली मार दी. उनका गुस्सा फिर भी जब शांत नहीं हुआ तो आरोपियों ने पत्थर से सक्षम का सिर कुचल दिया.
सक्षम का हाथ पकड़कर आंचल ने मांग में सिंदूर भरा
पोस्टमार्टम के बाद सक्षम का शव उसके घर पहुंचाया गय. आंचल वहां पहुंची और शव के पास बैठकर रोने लगी. सक्षम के शव के साथ उसने विवाह की रस्में निभाईं. आंचल ने अपने हाथों से सक्षम को हल्दी लगाई. सक्षम के हाथों से प्रेमिका ने अपनी मांग भरी.
पांच आरोपी गिरफ्तार
आंचल ने अपने पिता और भाइयों के लिए मौत की सजा मांगी है. आंचल ने कहा कि वे अपने पिता और भाइयों को कठोर सजा दिलवाना चाहते हैं. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us