महाराष्ट्र: हीरो कंपनी का टू व्हीलर शोरूम ढह गया, हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत

सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ रेस्क्यू ऑपेरशन आरंभ ​कर दिया.

सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ रेस्क्यू ऑपेरशन आरंभ ​कर दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
building collapse

building collapse (social media)

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा सामने आया. यहां आरमोरी में अचानक हीरो कंपनी का टू व्हीलर शोरूम ढह गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कुछ लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. सूचना के मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ रेस्क्यू ऑपेरशन आरंभ ​कर दिया. 

Advertisment

हादसा शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे सामने आया. इस बीच अरमोरी में मौजूद टू व्हीलर शोरूम की इमारत अचानक गिर गई. इमारत के गिरते ही शोरूम में मौजूद कर्मी बाहर नहीं निकल सके. वे उसी मलबे में दब गए. आनन-फानन में लोगों ने पास के पुलिस थाने में हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. कुछ देर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई. 

तीनों को मरा घोषित कर दिया

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने तीनों को मरा घोषित कर दिया. वहीं अन्य फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की सहायता की.

हादसे में तीन की मौत 

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों की पहचान आकाश नागेश्वर बुराडे (25), तहसिन इसराइल शेख (30), अफसान शेख (32) के रूप में सामने आई है. वहीं घायलों की पहचान सौरभ चौधरी (25), विलास माने (50) और दीपक मेश्राम (23) रूप में सामने आई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए गढ़चिरौली जिला अस्पताल में लाया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है. 

 

Maharashtra Gadchiroli Gadchiroli
      
Advertisment