/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/17/maharashtra-83.jpg)
Maharashtra( Photo Credit : फाइल पिक)
महाराष्ट्र के पुणे जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां पिंपरी चिंचवड शहर के रावत किवले इलाके में एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
Maharashtra | Five people, including four women and a man, dead while two others injured after an iron hoarding board collapsed in Ravet Kiwle area of Pimpri Chinchwad city in Pune district: Police pic.twitter.com/WekUqlNcpL
— ANI (@ANI) April 17, 2023
जानकारी के अनुसार यह घटना रावत किवले क्षेत्र में मुंबई-पुणे राजमार्ग पर सर्विस रोड पर हुई. पुणे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज हवा से बचने के लिए कुछ लोगों ने लोहे के होर्डिंग के नीचे शरण ली थी. तभी अचानक होर्डिंग का ढांचा उनके ऊपर गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से पांच शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर जांच में जुटी है. पुलिस को शक है कि होर्डिंग के नीचे कुछ और लोग और भी दबे हो सकते हैं.
Maharashtra: पुणे में लोहे का होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत, दो घायल यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau