महाराष्ट्र के क्रॉफर्ड मार्केट में भीषण आग लग गई है, जिससे करोड़ों रुपये का माल खाक हो गया. इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत कोई सूचना नहीं है.
यह घटना मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट की है. भीड़भाड़ वाले इस मार्केट में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई. हालांकि, आग के कारण अभी पता नहीं चल सका है. धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आनन-फानन में पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में लग गए हैं.