मुंबई में 22 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, इमारत में कई बॉलीवुड सितारों के दफ्तर

मुंबई में 22 मंजिला इमारत में लगी आग, इमारत में कई बॉलीवुड सितारों के दफ्तर

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
मुंबई में 22 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, इमारत में कई बॉलीवुड सितारों के दफ्तर

मुंबई में 22 मंजिला इमारत में लगी आग( Photo Credit : ANI)

मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri) में एक 22 मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग (Commercial Building) में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि कई बॉलीवुड हस्तियों के ऑफिस इसी बिल्डिंग में हैं. फिलहाल 4 फायर ब्रिगेड़ (Fire tendors) की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. हालांकि आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मुश्किल पेश आ रही है.

Advertisment

इसी बिल्डिंग में यशराज फिल्म्स का भी ऑफिस है. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल की हानि होने की जानकारी नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्ष ने लगाया सुप्रीम कोर्ट पर पक्षपात का आरोप, कहा- सारे सवाल हम से ही क्यों

इसके पहले भी मुंबई के चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई थी. जानकारी थी कि ये आग आदित्य आर्केड टोपीवाला लेन पर स्थित एक इमारत में लगी थी. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

लगभग घंटे भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग में फंसे लगभग 8 लोगों को बचाया जा सका था.जबकि आग में झुलसे 3 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक की मौत हो गई थी.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई के अंधेरी में बहुमंजिला इमारत में लगी आग.
  • इसी बिल्डिंग में यशराज फिल्म्स का भी ऑफिस है. 
  • इसके पहले भी मुंबई के चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई थी.
mumbai MAHARASHTRA NEWS Fire Tendors fire in building Andheri
      
Advertisment