Maharashtra: रेल दुर्घटना में मृतकों को 5 लाख की आर्थिक सहायता, निशुल्क उपचार कराने के निर्देश

CM देवेंद्र फडणीस ने जलगांव जिले के पचोरा के करीब रेल दुघर्टना में मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की. घटनास्थल पर 8 एम्बुलेंस को भेजा गया.

CM देवेंद्र फडणीस ने जलगांव जिले के पचोरा के करीब रेल दुघर्टना में मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की. घटनास्थल पर 8 एम्बुलेंस को भेजा गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Devendra Fadnavis on rail accident

Devendra Fadnavis (social media)

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जलगांव जिले के पचोरा के निकट हुई रेल दुर्घटना में   मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने मृतकों के  परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने कर ऐलान किया है. वहीं घायलों    का सरकार द्वारा निशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है तथा तत्काल व्यवस्थाएं की जा रही हैं घायलों के उपचार के लिए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं.

Advertisment

अस्पतालों को घायलों के  इलाज के लिए तैयार रखा गया

इसके अलावा, सामान्य अस्पताल और अन्य निकटवर्ती निजी अस्पतालों को घायलों के  इलाज के लिए तैयार रखा गया है. आपातकालीन उपकरण जैसे ग्लास कटर, फ्लडलाइट्स आदि भी तैयार रखे गए हैं. हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि वह जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मरने वालों के उत्तराधिकारियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: केजरीवाल ने चुनाव से पहले लिया संकल्प, पांच साल में दिल्ली में खत्म होगी बेरोजगारी

जानें क्या हुआ

जलगांव जिले के पचोरा तालुका में परधाड़े के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है.  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बैंगलोर एक्सप्रेस से कई लोग मारे गए हैं. लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव से पचोरा जा रही थी. पुष्पक ट्रेन के अचानक ब्रेक लगाने से पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं. इसके बाद आग लगने की अफवाह फैलने पर ट्रेन में सवार यात्री कूद पड़े, लेकिन दूसरी रेलवे लाइन से आ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आकर वे बाल-बाल बच गए. यह दुर्घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे जलगांव के परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास हुई.

maharashtra CM Devendra Fadnavis CM of Maharashtra Devendra Fadnavis Newsnationlatestnews newsnation Devendra fadnavis
Advertisment