logo-image

इस कारण से किसान ने खुद को जमीन में गाड़ा, मांग को लेकर प्रदर्शन

इस कारण से किसान ने खुद को जमीन में गाड़ा, मांग को लेकर प्रदर्शन

Updated on: 03 Jan 2023, 02:59 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में विरोध की एक अनोखी घटना सामने आई है. कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड़ सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत मिली जमीन पर कब्जा देने की मांग कर रहे एक शख्स ने खुद को जमीन में गाढ़ लिया. औरंगाबाद संभाग के जालना जिले के मंठा तहसील के हेलस गांव के रहने वाले किसान ने खुद को ही जमीन में गाड़ दिया.​ इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में चर्चा आरंभ हो चुकी है. कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत सुनील जाधव नामक एक किसान की माता और उनकी मौसी को 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन मिली थी. इस जमीन को हासिल करने को लेकर उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका दिखाया. दरअसल सुनील जाधव सरकारी कार्यालयों से परेशान हो चुके थे. ऐसे में परेशान होकर पिता ने खुद को जमीन में गाड़ लिया.