शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कसा तंज, उद्धव ठाकरे को लेकर कही बड़ी बात

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट पर कड़ा हमला किया है. यह प्रतिक्रिया महा विकास अघाड़ी (एमवीए), जिसमें उद्धव ठाकरे का गुट द्वारा लोकसभा चुनावों में राज्य में बहुमत हासिल करने के बाद आई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Maharashtra electionDeepak Kesarka

दीपक केसरकर( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट पर कड़ा हमला किया है. यह प्रतिक्रिया महा विकास अघाड़ी (एमवीए), जिसमें उद्धव ठाकरे का गुट द्वारा लोकसभा चुनावों में राज्य में बहुमत हासिल करने के बाद आई है. केसरकर ने दावा किया कि 'फतवे' ने शिवसेना को मुंबई में सीटें जीतने में मदद की है. वहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र में 15 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ा और उनमें से सात पर जीत हासिल की.

Advertisment

आपको बता दें कि केसरकर के अनुसार, 'मुस्लिम मतदाता इस विश्वास में थे कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को त्याग दिया है. इस कारण मुस्लिम मतदाता एकजुट होकर शिवसेना (यूबीटी) का समर्थन करने लगे.' पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरकर ने कहा, ''यदि अल्पसंख्यक वोट को हटा दिया जाए तो शिवसेना (यूबीटी) के हर उम्मीदवार की हार 1-1.5 लाख वोटों के अंतर से होती.'' 

यह भी पढ़ें: तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा : पीएम मोदी

महाराष्ट्र में इन पार्टियों को मिली इतनी सीटें 

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र में 15 संसदीय सीटों में से सात पर जीत हासिल की. वहीं, मुंबई क्षेत्र की छह लोकसभा सीटों में से तीन पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस, भाजपा और शिवसेना ने एक-एक सीट जीती. विपक्षी एमवीए, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शामिल हैं, ने राज्य की 48 सीटों में से 30 पर जीत हासिल की. वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 45 से अधिक सीटों के लक्ष्य से कम 17 सीटें मिलीं.

'पीएम मोदी को कमजोर करने के लिए पाक में रची गई थी साजिश'

आपको बता दें कि केसरकर ने दावा किया कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में एक अलग तस्वीर पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना को मुंबईकरों और मराठी मतदाताओं दोनों का समर्थन मिला है, इसके विपरीत जो चित्रण किया जा रहा है. पीटीआई के एक रिपोर्ट के मुताबिक, केसरकर ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान में एक साजिश रची गई थी. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के दो मंत्रियों ने मोदी की हार के लिए आवाज उठाई और दुख की बात है कि कुछ लोगों ने यहां उनकी बात सुनी. 

आपको बता दें कि आगे दीपक केसरकर ने दावा किया, ''पाकिस्तान में दो मंत्रियों ने मोदी की हार की वकालत की और अफसोस की बात है कि यहां कुछ लोगों ने उनकी बातों पर ध्यान दिया.'' इतना ही नहीं आगे केसरकर ने कहा, ''विपक्ष ने संविधान बदलने के झूठे दावे से दलित समुदायों को गुमराह किया.'' उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, महागठबंधन के प्रमुख नेताओं को हार का सामना करना पड़ा, जिसका आगे विश्लेषण करने की आवश्यकता है. उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को मराठवाड़ा क्षेत्र में केवल एक सीट पर जीत मिली है, जो मराठा आंदोलन का केंद्र था. भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी महायुति के सहयोगी हैं.

बहरहाल, केसरकर के बयानों ने शिवसेना और महाराष्ट्र के राजनीतिक प्रतिष्ठान के भीतर गहराते मतभेदों को उजागर कर दिया है. उनकी आलोचना पार्टी के भीतर वैचारिक और रणनीतिक वर्चस्व के लिए चल रहे संघर्ष को दर्शाती है. साथ ही राज्य की विविध और राजनीतिक रूप से सक्रिय आबादी के बीच गठबंधन की राजनीति की चुनौतियों पर भी प्रकाश डालता है.

HIGHLIGHTS

  • शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कसा तंज
  • उद्धव ठाकरे को लेकर कही बड़ी बात
  • 'PM को कमजोर करने के लिए पाक में रची गई थी साजिश'

Source :News Nation Bureau

maharashtra election CM Uddhav Thackeray Maharashtra Lok Sabha Elections 2024 maharashtra goevrnment maharashtra election results in hindi Deepak Kesarkar MLA Deepak Kesarkar claims Shiv Sena MP Sanjay Raut Shiv Sena leader hindi news Uddhav Thackeray PM
      
Advertisment